ताजा हलचल

बिना इजाजत पोस्टर-बैनर लगाने पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पर लगा 29 हजार का जुर्माना

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को बिना इजाजत शहर में पोस्टर और बैनर लगाना भारी पड़ गया है. चंडीगढ़ नगर निगम ने इसे लेकर वडिंग को नोटिस भेजा है और उन पर 29,390 रुपए का जुर्माना लगाया है. दरअसल, चंडीगढ़ के सेक्टर-15 स्थित कांग्रेस भवन में शुक्रवार को पंजाब के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष वड़िंग का शपथ ग्रहण समारोह था. इसे लेकर उनके स्वागत के लिए नियमों को दरकिनार करते हुए पेड़ों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए थे. 

आयुक्त आनिंदिता मित्रा के निर्देश पर निगम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी पोस्टरों को जब्त कर लिया.

बता दें कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु के साथ राज्य के कांग्रेस भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यभार संभाला. वडिंग से पहले नवजोत सिंह सिद्धू प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष थे और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह हार के बाद पद से इस्तीफा दिया है.

Exit mobile version