रैपर ने माथे पर जड़वा लिया 175 करोड़ का दुर्लभ डायमंड, हुआ ये हाल

दुनिया भर में रैपर्स अपने बोल्ड अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पोस्ट मलून जैसे कुछ आर्टिस्ट्स हैं जो अपने पूरे चेहरे पर टैटूज बनवा चुके हैं हालांकि अमेरिका के रैपर ने अलग स्तर पर जाते हुए अपने माथे के बीचों-बीच एक दुर्लभ डायमंड जड़वा लिया है. इस नैचुरल पिंक डायमंड की कीमत 24 मिलियन डॉलर्स यानि 175 करोड़ रूपए के आसपास है.

26 साल के सायमर बायसिल वुड्स एक अमेरिकन रैपर और सॉन्ग राइटर हैं और प्रोफेशनल तौर पर उन्हें लिल उज़ी वर्ट के नाम से जाना जाता है. वुड्स अक्सर अपने फेस टैटूज और हेयरस्टायल के लिए जाने जाते हैं. वुड्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे लगभग 11 कैरेट के इस डायमंड को पहने हुए देखे जा सकते हैं.

कई फैंस इस बात से हैरान थे कि वुड्स ने इतना अजीबोगरीब फैसला क्यों लिया है.इस आर्टिस्ट ने अपने ट्विटर फॉलोअर्स को बताया था कि वो इस डायमंड के लिए साल 2017 से पेमेंट कर रहे हैं और वे तीन सालों से भी अधिक समय में इस डायमंड की पेमेंट पूरी कर पाए हैं. उन्होंने इस दुर्लभ नैचुरल पिंक डायमंड को ज्वेलर एलियट एलियनेट से लिया है.

एलियट रसूखदार लोगों को महंगे और दुर्लभ स्टोन बेचने के लिए जाने जाते हैं. वुड्स ने ये भी कहा कि वे इसके बाद कभी इस तरह का महंगा शौक नहीं दोहराएंगे.वुड्स ने बताया कि उनकी गाड़ियां और घर की कीमत मिलाकर भी इस डायमंड जितनी नहीं है. कई लोग वुड्स के इस नए शौक की तुलना साल 2018 में आई फिल्म एवेंजर्स से कर रहे थे.

मार्वल सुपरहीरो फिल्म में भी सुपरविलेन थानोस, विजन नाम के शख्स को मारने के लिए उसके माथे से एक बेशकीमती स्टोन को उखाड़ लेता है. जब एक फैन ने यूजी से पूछा कि आखिर वे इस बेहद महंगे डायमंड को किसी रिंग में बदल कर क्यों नहीं पहन लेते हैं?

इस पर बात करते हुए यूजी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर मैं अपनी रिंग खो देता हूं तो भी तुम मेरा मजाक उड़ाओगे. अब जब तक कोई मुझे मार नहीं देता, ये डायमंड सेफ है और फिक्र मत करो, इसका इंश्योरेंस भी है.

मुख्य समाचार

IPL 2025 MI Vs RR: मुंबई पहुंची प्वाइंट्स के टेबल टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर...

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles