लगी मुहर: सीएम धामी चंपावत से लड़ेंगे उपचुनाव, बीजेपी विधायक गहतोड़ी ने दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लगातार अटकलें जारी थी. आखिरकार गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राज्य की चंपावत सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ने पर मुहर लग गई है. बता दें कि इस बार पुष्कर सिंह धामी अपनी परंपरागत खटीमा सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे. उन्हें कांग्रेस के भुवन चंद कापड़ी ने हराया. हार के बाद भी भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर से भरोसा जताते हुए पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड की कमान सौंप दी.

23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही पुष्कर सिंह धामी के लिए विधानसभा चुनाव लड़ने की चुनौती भी थी. चंपावत से भाजपा के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट खाली कर दी है. गहतोड़ी ने आज सुबह राजधानी देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी को विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल मौजूद रहे. इसके बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के लिए रवाना हो गए हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 04-05-2025: आज रविवार को कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानिए

मेष राशि- आज आपको जीतने और तरक्की करने की...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles