सपा को झटका: अपर्णा ने भाजपा में शामिल होते ही सपा पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अब मुलायम सिंह यादव की बहू खुद चुनावी मैदान में उतर कर समाजवादी पार्टी की नीतियों का विरोध करते हुए नजर आएंगी. उन्होंने इसके संकेत आज ही भाजपा में शामिल होते दे दिए हैं. अपर्णा ने भाजपा की सदस्यता लेने के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं. मुझे आपका सहयोग बहुत जरूरी है.

इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सपा के शासन में गुंडागर्दी को इतना तवज्जो दिया जाता है कि बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी।. शाम होते ही घरों के दरवाजे बंद हो जाते थे. मेरे लिए राष्ट्र सबसे जरूरी है, इसीलिए मैं हमेशा से प्रधानमंत्री जी से प्रभावित रही हूं. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश जी असफल रहें हैं, साथ ही वह परिवार में भी असफल रहे हैं.

इसी वजह से वह विधानसभा चुनाव लड़ने से भी बच रहे हैं. अपर्णा यादव लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन समाजवादी पार्टी में रहते हुए ऐसा नहीं हो पा रहा था. इसी को लेकर परिवार में अपर्णा का विवाद भी शुरू हो गया था. जिस पर शिवपाल यादव और अखिलेश यादव ने भी नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद अपर्णा ने भाजपा में शामिल होने के लिए तैयारी शुरू कर दी. आखिरकार आज दिल्ली में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

मुख्य समाचार

सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ़्ती शेख अब्दुलअज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ़्ती, शेख अब्दुलअज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह...

हिमालयी राज्यों में अस्तित्व संकट: सुप्रीम कोर्ट ने जताई गंभीर चिंता

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में हिमाचल...

केरल में ऐमोबिक मेनिन्जोएन्सेफेलाइटिस के 80 मामले, 21 लोगों की मौत

केरल में "ब्रेन-ईटिंग" ऐमोबिक मेनिन्जोएन्सेफेलाइटिस (PAM) के मामलों में...

Topics

More

    केरल में ऐमोबिक मेनिन्जोएन्सेफेलाइटिस के 80 मामले, 21 लोगों की मौत

    केरल में "ब्रेन-ईटिंग" ऐमोबिक मेनिन्जोएन्सेफेलाइटिस (PAM) के मामलों में...

    झारखंड के गुमला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

    झारखंड के गुमला जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों...

    Related Articles