स्टडी में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे -देश में कोरोना से 2 लाख नहीं बल्कि 6 लाख लोगों की हुई मौत, सरकार पर आंकड़े छुपाने का लगा आरोप

दूसरी लहर ने देश को झकझोर कर रख दिया है। भारत में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जबकि मृतकों का आंकड़ा भी रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहा है। वैश्विक महामारी के इस दौर में कई बार मरने वालों के आंकड़ों को छिपाए जाने का भी सरकार पर आरोप लगा है।

हाल ही में सामने आई एक स्टडी ने ऐसा दावा किया है, जो इन आरोपों को सही साबित कर रही है। दरअसल, स्टडी में कहा गया है कि भारत, अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या कई गुना अधिक है।

सरकारी आंकड़े काफी कम हैं। भारत में यह संख्या वास्तविक रूप से छह लाख से अधिक बताई गई है, जबकि सरकारी आंकड़ों की माने तो अब तक देश में दो लाख से ज्यादा मरीजों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो चुकी है। 

यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक एंड इवेल्यूऐशन (IHME) ने यह स्टडी की है, जिसमें दावा किया गया है कि कई देशों ने कोरोना मृतकों का आंकड़ा काफी कम करके दिखाया है।

इसके अनुसार, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए अमेरिका में 9 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण की वजह से जान चली गई। जबकि सरकार ने यह आंकड़ा 5.7 लाख का बताया है।

महामारी की वजह से दूसरे नंबर पर सबसे ज्यदा हुए भारत में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 6.5 लाख बताया गया है, जबकि आधिकारिक रूप से यह 2.2 लाख ही है। इस हिसाब से तीन गुना ज्यादा लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है।

मुख्य समाचार

शिक्षा में हो राष्ट्र प्रथम की भावना: सीएम योगी आदित्यनाथ की शिक्षकों से अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को...

विज्ञापन

Topics

More

    शिक्षा में हो राष्ट्र प्रथम की भावना: सीएम योगी आदित्यनाथ की शिक्षकों से अपील

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को...

    भारत-पाकिस्तान तनाव कम करने के लिए अमेरिका की अपील: जयशंकर और आसिम मुनीर से की बातचीत

    अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को पाकिस्तान...

    Related Articles