Home ताजा हलचल हनुमान चालीसा, लाउडस्पीकर बंद करने से हल नहीं होगा कश्मीर मसला :...

हनुमान चालीसा, लाउडस्पीकर बंद करने से हल नहीं होगा कश्मीर मसला : संजय राउत

0

शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी कश्मीर की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है और कश्मीर में शांति नहीं है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों और कश्मीर के लोगों की जान को खतरा है. उन्होंने भाजपा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने और लाउडस्पीकर बंद करने से कश्मीर समस्या का समाधान नहीं होगा.

कश्मीरी पंडित राहुल भट की हालिया लक्षित हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, शिवसेना के राज्यसभा सांसद ने कहा कि उन्हें पिछले 7 वर्षों में कश्मीर घाटी में लौटने वाले कश्मीरी पंडितों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भट की हत्या के बारे में गंभीरता से सोचने का आग्रह करते हुए राउत ने कहा कि पाकिस्तान पर उंगली उठाने की जरूरत नहीं है बल्कि यह देखने की जरूरत है कि कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पैदा हो रहे अस्थिरता के इस माहौल को खत्म करने के लिए केंद्र को कड़े फैसले लेने चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘कश्मीरी पंडितों की घर वापसी और सुरक्षा भाजपा का मुख्य एजेंडा था. कश्मीर को लेकर बेहद भावुक हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह, कश्मीरी पंडितों के घर लौटने की बात चल रही थी, लेकिन कितने लोग घर लौटे, अभी पता नहीं? जो कश्मीरी पंडित हैं उन्हें भी ठीक से जीने नहीं दिया जा रहा है.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version