बंगाल में टीएमसी की जीत पर अखिलेश यादव के चेहरे पर लौटी मुस्कान, बोले- ‘जिओ दीदी’

बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार अपनी जीत की ओर तेजी के साथ बढ़ रही हैं । ममता की जीत पर टीएमसी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के विरोधी दलों के नेताओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दीदी को ‘बधाई’ देना शुरू कर दिया है।

अखिलेश के चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर समझा जा सकता है कि वह इस नतीजों का इंतजार ही कर रहे थे। इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने के लिए तैयार हैं। समाजवादी पार्टी इसकी तैयारी में जुटी हुई है। अब बात करते हैं बंगाल की । इस राज्य में चुनाव नतीजों को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो रही है। ममता बनर्जी की टीएमसी भारी जीत की ओर है। ऐसे में टीएमसी खुशियां मनाने लगी है।

इधर समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके ममता की बधाई दी है। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा है कि एक महिला पर अपमानजनक कटाक्ष दीदी ओ दीदी का जवाब जनता ने दिया हैै । इसके अलावा उन्होंने दीदी जिओ दीदी हैशटैग किया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर से एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वह ममता बनर्जी को फूलों का एक बुके दे रहे हैं और ममता बनर्जी बहुत ही प्यार से अपना एक हाथ अखिलेश के गालों पर लगा रही हैं।

अखिलेश यादव ने टीएमसी और ममता बनर्जी को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफरत की राजनीति को हराने वाली जागरूक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी और टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई । यहां हम आपको बता दें कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं ।

मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल है । बंगाल में भाजपा की होती हार के बाद समाजवादी अखिलेश यादव के हौसले बुलंद हो गए हैं। जैसा कि आपको बता दें अखिलेश यादव ने बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी को अपना समर्थन दिया था ।

मुख्य समाचार

अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

विज्ञापन

Topics

More

    अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

    Related Articles