Home गढ़वाल उत्‍तरकाशी पुलिस कर्मियों के तनाव को दूर करने के लिए ज्ञानसू में खेल...

पुलिस कर्मियों के तनाव को दूर करने के लिए ज्ञानसू में खेल प्रतियोगिता आयोजित

0

कांवड़ मेला, चारधाम यात्रा का पीक सीजन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर पुलिस लाइन ज्ञानसू में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिससे पुलिस कर्मियों के तनाव को दूर किया जा सके और शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहे। इन प्रतियोगिताओं में वालीबाल, बैडमिंटन (युगल) का आयोजन किया गया। वालीबाल में आइटीबीपी मातली की टीम विजेता बनी। इस प्रतियोगिता में जनपद के सभी थानों से टीम बुलाई गई थी।

पुलिस लाइन ज्ञानसू में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने किया। वालीबाल प्रतियोगिता में उत्तरकाशी पुलिस की यमुनावैली, पुलिस लाइन, पीएसी और 12वीं वाहिनी आइटीबीपी मातली की टीम ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आइटीबीपी मातली और पुलिस लाइन ज्ञानसू की टीम के बीच हुआ। जिसमें आइटीबीपी मातली की टीम ने 2-1 से खिताब अपने नाम किया। बैडमिंटन(युगल) के फाइनल मुकाबले में अंशुलिपिक अजय कुमार व हेड कांस्टेबल जितेन्द्र चौहान की जोड़ी ने थाना धरासू के थाना निरीक्षक कमल कुमार लुंठी व कांस्टेबल कमल नेगी की जोड़ी को 2-1 से मात दी।

बैडमिंटन(युगल) में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने खेल प्रतियोगिता में विजेता-उपविजेता टीम एवं प्रतिभागियों को मेडल तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version