ताजा हलचल

तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट: मौतों का आंकड़ा पहुंचा 32, चीख-पुकार से दहला इलाका

तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट: मौतों का आंकड़ा पहुंचा 32, चीख-पुकार से दहला इलाका

तेलंगाना (पाशमायाराम), 1 जुलाई 2025 — तेलंगाना के संगारेड्डी जिले स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा और केमिकल प्लांट में सोमवार सुबह हुए भीषण रिएक्टर विस्फोट में अब तक कम से कम 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों घायल अस्पताल में इलाजरत हैं ।

घटना ऐसे समय हुई जब रिएक्टर में केमिकल के धूल को सुखाने की प्रक्रिया चल रही थी और अचानक जोरदार धमाका हुआ। इससे प्लांट की तीन मंजिला इमारत धराशायी हो गई और फैक्ट्री के आसपास की इमारतों की खिड़कियाँ तक टूट गईं। विस्फोट की तीव्रता ऐसी थी कि कुछ मजदूर 100 मीटर दूर तक उछलकर चले गए ।

मलबे से अब तक 31 शव बरामद किए गए हैं, जबकि तीन लोग स्थानीय अस्पतालों में इलाज के दौरान दम तोड़ बैठे । पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया कि राहत–बचाव कार्य अभी भी जारी हैं और कई लोग अब भी लापता हैं ।

मुख्यमंत्री ए. रेवंथ रेड्डी ने दुःख व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है, जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाएगी । राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए मुआवजे की घोषणा की है ।

सिगाची प्लांट में लगभग 90–150 कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें कई प्रवासी मजदूर बिहार, ओडिशा और यूपी से आए थे । एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, HYDRAA व स्थानीय दमकल यूनिट इस त्रासदी से निपटने में जुटी हैं।

यह दुर्घटना औद्योगिक सुरक्षा मानकों की अनदेखी और नियामक कमी पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद है, ताकि भविष्य में ऐसी भयावह घटनाओं से बचा जा सके।

Exit mobile version