नहीं थम रहीं जबरन शादी रुकवाने वाले पूर्व डीएम की मुश्किलें, अब हुआ तबादला

त्रिपुरा हाई कोर्ट की फटकार के बाद राज्य सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल लागू करते समय एक वैवाहिक समारोह को जबरन रुकवाने वाले पूर्व जिला अधिकारी शैलेश कुमार यादव का बुधवार को तबादला कर दिया।

पश्चिमी त्रिपुरा के डीएम पद से हटाकर दक्षिणी त्रिपुरा के मुख्यालय बेलोनिया में तैनाती दे दी गई है। 

यादव पर अगरतला में चल रहे वैवाहिक समारोह के दौरान वर पक्ष और पंडित से कथित तौर पर बदसलूकी करने का आरोप है। मामले में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश ए कुरैशी और जस्टिस एसजी चट्टोपाध्याय की पीठ ने एडवोकेट जनरल सिद्धार्थ शंकर डे से सवाल किया कि यादव के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है?

इस पर डे ने बताया कि यादव से पश्चिमी त्रिपुरा के डीएम पद की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। वह फिलहाल 12 दिनों की छुट्टी पर हैं। उन्हें दक्षिणी त्रिपुरा के बेलोनिया स्थानांतरित कर दिया गया है। हालांकि, फिलहाल यादव को कोई पद नहीं सौंपा गया है।

मुख्य समाचार

Topics

More

    द्वारका पुलिस ने 18 बांग्लादेशी सहित 29 विदेशियों को किया डिपोर्ट

    दिल्ली| द्वारका पुलिस ने 29 विदेशियों को डिपोर्ट किया...

    संजोग गुप्ता आईसीसी ने नए सीईओ नियुक्त

    दुबई|…. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संजोग गुप्ता को...

    Related Articles