Home देश Forbes एशिया 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शामिल हुए अक्षय कुमार,...

Forbes एशिया 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शामिल हुए अक्षय कुमार, अमिताभ, आलिया और शाहरुख समेत ये सितारे

0
Forbes एशिया डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शामिल हुए ये सितारें

फोर्ब्स एशिया 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट बाहर आ चुकी है। इसमें 100 सिंगर्स, बैंड्स, फिल्म्स और टीवी स्टार्स के नाम शामिल हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई एक्टर्स ने इस लिस्ट में जगह बनाई है।

इसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और शाहरुख खान का नाम शामिल है।

रैंक 4: अमिताभ बच्चन अभी तक करीब 200 फिल्में कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर इनके 105 मिलियन (10 करोड़ 50 लाख) के करीब फॉलोअर्स हैं। इनकी मदद से अमिताभ ने सात मिलियन (70 लाख) रुपये कोविड-19 रिलीफ के लिए इकट्ठे किए।

रैंक 14: 53 साल के अक्षय कुमार बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इन्हें सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है। अक्षय कुमार कई चैरिटी कॉन्सर्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं।

रैंक 23: 24 फिल्मों कर चुकीं 27 साल की आलिया भट्ट टॉप पेड एक्ट्रेस हैं। इनके 74 मिलियन (7 करोड़ 40 लाख) फॉलोअर्स हैं। आलिया यूके सिटिजन हैं और ऊबर ईट्स, कोका कोला और गार्नियर जैसे 18 ब्रैंड्स एंडॉर्स करती हैं।

रैंक 32: 55 साल के शाहरुख खान अभी तक 80 फिल्में कर चुके हैं। 106 मिलियन (10 करोड़ 60 लाख) फॉलोर्अस के बादशाह शाहरुख खान भारत के सबसे मशहूर एक्टर हैं।

इसके अलावा फोर्ब्स लिस्ट में पाकिस्तानी सेंसेशन आतिफ असलम, बॉलीवुड एक्टर्स जैकलीन फर्नांडिस, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, सिंगर और रिएलिटी शो जज नेहा कक्कड़, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और सिंगर श्रेया घोशाल का नाम शामिल है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version