यूपी: प्रदेश में सवा लाख से ज्यादा लाउडस्पीकरों पर हुई कार्रवाई

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को उतारने में देश में मिसाल कायम की है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि यूपी में अब तक 1.29 लाख से अधिक लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई की गई. इसके तहत धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को या तो उतार दिया गया है या उनकी ध्वनि नियंत्रित कर दी गई है.

धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकरों को स्कूलों और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए भी सौंपा गया है. 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्यव्यापी अभियान चलाकर विभिन्न धार्मिक स्थलों से 72509 लाउडस्पीकर उतारे गए और 56558 लाउडस्पीकरों की ध्वनि को नियंत्रित किया गया है. इसमें से 13145 लाउडस्पीकरों को सदुपयोग के लिए स्कूलों को सौंपा गया है. साथ ही 1583 लाउडस्पीकरों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए दिया गया है.

बता दें कि शासन ने 23 अप्रैल को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश जारी किए थे. इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक आदेश पर प्रदेश सरकार ने यह अभियान शुरू किया.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article