ताजा हलचल

आईएसआई का जाल तोड़ा: मुरादाबाद का ‘डबल एजेंट’ शहज़ाद जासूसी के आरोप में दबोचा

आईएसआई का जाल तोड़ा: मुरादाबाद का ‘डबल एजेंट’ शहज़ाद जासूसी के आरोप में दबोचा

उत्तर प्रदेश एटीएस ने मुरादाबाद के रहने वाले शहज़ाद को पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज़ इंटेलिजेंस (आईएसआई) का जासूस बताकर गिरफ़्तार किया है। पुलिस के मुताब‍िक, शहज़ाद कई सालों से व्यापार के आड़ में पाक-भारत सीमा पार सौंदर्य सामान, कपड़े, मसाले आदि तस्करी करता था और इसी दौरान सुरक्षा-संबंधी संवेदनशील जानकारियां आईएसआई तक पहुंचाता रहा। पूछताछ में पता चला कि वह बार-बार पाकिस्तान गया और वहाँ आईएसआई अधिकारियों से सीधी मीटिंग कर चुका था।

एटीएस अधिकारियों का कहना है कि शहज़ाद ने भारत में पैसे और सिम कार्ड मुहैया कराकर एक स्थानीय नेटवर्क खड़ा कर दिया था, जो सैन्य गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएँ पाकिस्तानी हैंडलरों को भेजता था। फोन रिकॉर्ड और साइबर विश्लेषण से आईएसआई से उसके लगातार संपर्क के सबूत मिले हैं।

एटीएस ने लखनऊ मुख्यालय में आतंकवाद रोधी क़ानूनों के तहत एफ़आईआर दर्ज करके उसे न्यायालय में पेश किया, जहाँ 14 दिन की पुलिस रिमांड मंज़ूर हुई। जाँच एजेंसी अब उसके सहयोगियों और फंडिंग स्रोतों की तलाश में छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि गिरफ़्तारी से उत्तर प्रदेश में आईएसआई के जासूसी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

Exit mobile version