ताजा हलचल

उर्वशी रौतेला ने भूले ‘डबिडी डिबिडी’ गाने के बोल, यूजर्स बोले – ‘तू रहने दे बहन

उर्वशी रौतेला ने भूले 'डबिडी डिबिडी' गाने के बोल, यूजर्स बोले - 'तू रहने दे बहन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने मशहूर और मजेदार गाने ‘डबिडी डिबिडी’ को गुनगुनाने की कोशिश की, लेकिन गाने के सही बोल भूल गईं। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

इवेंट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उर्वशी गाने के बोल “डबिडी डिबिडी” को बार-बार दोहराते हुए भ्रमित नजर आती हैं। उनके इस कन्फ्यूजन को देख फैन्स ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा, “तू रहने दे बहन, ये तेरे बस की नहीं!” वहीं किसी ने कहा, “इतना स्टाइल, लेकिन लिरिक्स याद नहीं!”

हालांकि उर्वशी ने अब तक इस वायरल वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब वह सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार बनी हों। इससे पहले भी कई बार उनके बयान और एक्ट्स ट्रोलिंग का विषय बन चुके हैं।

फिलहाल यह मजेदार घटना इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस पर तरह-तरह के मीम्स और चुटकुले शेयर कर रहे हैं।

Exit mobile version