रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, मलबे में दबकर चार नेपाली मजदूर की मौत

उत्तराखंड में बारिश के कारण लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच शुक्रवार की देर रात को रुद्रप्रयाग के फाटा हेलीपैड के पास खाट गदेरा इलाके में मलबे में चार लोग फंस गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. एसडीआरएफ द्वारा गुरुवार रात को ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था. सभी के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि गुरुवार रात्रि को समय 1:20 पर अत्यधिक बारिश के कारण फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास चार लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम को भेजा गया था. चारों मजदूर नेपाल के मूल निवासी हैं.

बता दें उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. चमोली जिले में भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ राजमार्ग कई जगह बंद हो गया. वहीं कंचन गंगा, गुलाबकोटी और छिनका में हाईवे को बंद‌ कर दिया गया है. इन सभी जगहों पर चारधाम के यात्री फंसे हुए हैं. राजमार्ग को खोलने का काम जारी है.

वहीं टिहरी में बारिश के चलते 15 ग्रामीण सड़कों को भी बंद कर दिया गया है. बता दें, रुद्रप्रयाग के फाटा में ही कुछ दिन पहले भूस्खलन के बाद एक कार मलबे में दब गई थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस हादसे को लेकर बताया था कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के चौकी फाटा के तहत तरसाली में भूस्खलन के मलबे में एक कार के दब जाने से पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है.

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के अफगान बॉर्डर के पास जबरदस्त धमाका, चार अफसरों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगान बॉर्डर के...

Topics

More

    पाकिस्तान के अफगान बॉर्डर के पास जबरदस्त धमाका, चार अफसरों की मौत

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगान बॉर्डर के...

    Related Articles