उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ बीच सड़क पर हुई हाथापाई, फिर को हुआ देख कर उड़ जाएंगे आपके होश

ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है। बता दे कि हाथापाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हालांकि मंगलवार को मंत्री एक कार्यक्रम से निकलकर अपनी कार से जा रहे थे। इस दौरान वे जाम में रुक गए। तभी दो युवक बाइक से उतरे और कार के आगे आकर अपनी समस्या बताने लगे। तभी एक युवक आक्रोशित हो गया और हाथापाई शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि युवक का नाम सुरेंद्र सिंह नेगी है। वह खुद को सोशल वर्कर बताता है। वह पहले भी कई लोगों से हाथापाई कर चुका है। मंत्री अग्रवाल के पीए कौशल बिल्जवाण ने बताया कि युवक ने पहले मंत्री काे गाली दी फिर कॉलर पकड़ा और पीछे धकेलने लगा।
इतना ही नहीं इस दौरान उनका कुर्ता फट गया। तभी गनर ने उसे वहां से हटाया तो उसने गनर की पिस्टल छीनने और वर्दी फाड़ने का भी प्रयास किया। इस बीच गनर ने किसी तरह युवकों को वहां से हटाया तो वे भाग निकले। उन्होंने कहा कि गनर की ओर से युवकों के खिलाफ मामले में तहरीर दी जा रही है।

इसी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हाथापाई के आरोपियों को गायब करने का आरोप लगाया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए।
बता दे कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, मामला बढ़ता देख ऋषिकेश के समीपवर्ती सभी थानों व कोतवाली से पुलिस बल बुलाया गया है।

मुख्य समाचार

पहलगाम हमले के दोषियों के घरों को सुरक्षा बलों ने किया ध्वस्त, सख्त कदम उठाए गए

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शामिल...

ब्लू स्मार्ट के सह-संस्थापक पुणीत जगी को गेंसोल समूह मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ब्लू स्मार्ट टैक्सी सर्विस के...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles