Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: नए साल में जश्न मनेगा, लेकिन इन बातों का रखना होगा...

उत्तराखंड: नए साल में जश्न मनेगा, लेकिन इन बातों का रखना होगा ध्यान, दून जिलाधिकारी ने जारी किए दिशा-निर्देश

0
फोटो साभार : अमर उजाला

एक तरफ देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले तो वहीं राजधानी दून में ओमिक्रॉन की दस्तक के साथ जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

दून जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने भी जिले में हर हालत में कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने को कहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि नए साल पर होने वाले जश्न में भी छह फीट की सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे नियम कड़ाई से लागू किए जाएंगे. कोई भी बड़ा आयोजन बिना अनुमति के नहीं किया जाएगा.

बता दें कि शनिवार को शासन की ओर से नयी एसओपी जारी की गयी. जिसके बाद जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने भी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए. जिसमें उन्होंने आदेशित किया है ओमिक्रॉन से बचाव के लिए जिले में जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे. सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थलों सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की हिदायत दी गई है. जिन लोगों के पास 72 घंटे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट होगी या जो कोरोना के दोनों टीके लगा चुके हैं, उनकी जांच नहीं की जाएगी. इसके अलावा राज्य की सीमाओं, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर चेकिंग की जा रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version