उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा कन्ट्रोल रूम से हो रही वर्षा के लिए अपडेट

उत्तराखंड राज्य में बारिश ने फिर से दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और पर्यटकों तथा चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से विशेष ध्यान रखने की अपील की है.

इसी बीच मुख्यमंत्री ने सोमवार को सचिवालय स्थित राज्य आपदा कन्ट्रोल रूम से प्रदेश में हो रही वर्षा की जानकारी ली और संबंधित विभागों के कर्मचारियों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय राजमर्गों एवं अन्य सम्पर्क मार्गों की जानकारी भी ली.

साथ ही जिलाधिकारी पौड़ी एवं जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग से मुख्यमंत्री ने फोन से वार्ता कर ताजा अपडेट लिया. जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा जानकारी दी गई कि तहसील लैंसडौन के क्षेत्रान्तर्गत छप्पर गिरने से 03 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 02 लोग  घायल हो गये थे. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. उधर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग ने जानकारी दी कि श्री केदारनाथ में कल तक 06 हजार श्रद्धालु थे. जिसमें से चार हजार वापस आ गये हैं. शेष 02 हजार सुरक्षित स्थानों पर है.
       
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, सचिव आपदा प्रबंधन श्री एस.ए. मुरूगेशन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, श्री जितेन्द्र सोनकर, डॉ. आनन्द श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles