उत्तराखंड को खेलों में मिलेगा नया आयाम: सीएम धामी इसी साल देंगे खेल विश्वविद्यालय और 8 शहरों में 23 खेल अकादमियों की सौगात

उत्तराखंड सरकार खेलों को नए आयाम देने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के 38वें राष्ट्रीय खेलों (28 जनवरी–14 फरवरी 2025) की सफलता के बाद ‘Sports Legacy Plan’ लागू करने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय तथा अठारह लाख वर्ग फुट में फैली 23 खेल अकादमियाँ आठ प्रमुख शहरों — देहरादून (महाराणा प्रताप स्टेडियम एवं Parade Ground), हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर (रुद्रपुर), पिथौरागढ़, हल्द्वानी, रुद्रपुर व अन्य में—स्थापित की जाएँगी ।

इन अकादमियों में प्रति वर्ष लगभग 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1,000 अन्य खिलाड़ी उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । ₹94 करोड़ से खरीदे गए अंतरराष्ट्रीय स्तर के उपकरणों और ₹517 करोड़ से तैयार किए गए ढांचागत सुविधाओं का रख‑रखाव भी इन्हीं संस्थानों के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा ।

इस पहल का उद्देश्य है उत्तराखंड को ‘Khel Bhumi’ के रूप में स्थापित करना और खिलाड़ियों को समुचित अवसर, प्रशिक्षण और करियर समर्थन प्रदान करना। नई खेल नीति के तहत पदक विजेताओं को आउट‑ऑफ़‑टर्न सरकारी नौकरी, खेल छात्रवृत्ति, राज्य‑स्तरीय क्रीड़ा पुरस्कार और 4% खेल आरक्षण जैसी सुविधाएँ भी दी जाएंगी ।

अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ‘Devbhoomi’ के साथ अब ‘Khelbhoomi’ के रूप में भी उभर रहा है। यह योजना न सिर्फ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि खेल संस्कृति को आम जन तक पहुंचाते हुए स्वास्थ्य व सामाजिक विकास को भी प्रोत्साहन देगी ।

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles