उत्तराखंड: चाची संग जा रही युवती को कार में खींचकर किडनैपिंग

कोटद्वार के नजीबाबाद चौक से तेज रफ्तार के साथ एक कार स्टेशन में पहुंचती है और एक युवती को कार में खींच उसी रफ्तार से फरार हो जाती है। बता दे कि युवती के साथ मौजूद उसकी चाची का शोर सुन आसपास मौजूद लोग कार को रोकने का प्रयास करते हैं। लेकिन, तेज रफ्तार कार के सामने उनके प्रयास फीके नजर आते हैं।

इस घटना के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पूरी जांच के बाद पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग का बता रही है। बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार पूर्वाह्न दोपहर करीब सवा बारह बजे की है। युवती की चाची ने कोतवाली की बाजार चौकी पहुंचकर प्रभारी प्रद्युमन नेगी ने पूरे घटना की जानकारी दी।

बता दे कि बाजार चौकी प्रभारी ने बताया कि मूल रूप से मुरादाबाद निवासी युवती उत्तर प्रदेश में वन विभाग में कार्यरत है। गुरुवार को वह अपनी कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत कौड़िया निवासी अपनी चाची के साथ स्टेशन रोड में एटीएम से पैसे निकालने आई थी।

हालांकि पैसे निकालने के बाद जैसे ही वे एटीएम से बाहर आए, यह घटना हो गई। बताया कि युवती का 29 मार्च को विवाह प्रस्तावित है।
इसी के साथ चौकी प्रभारी ने बताया कि कार में सवार एक युवक उक्त युवती का परिचित था। बताया कि युवक के साथ ही कार का भी पता चल गया है। कहा कि मामले में स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया ’’हिमालय बचाओ अभियान-2025’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मसूरी रोड...

रामदेव के एलोपैथी बयान पर FIR में बंदी रिपोर्ट, SC में चालीसगढ़ सरकार ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ पुलिस ने योग गुरु रामदेव के कोविड-19 महामारी...

Topics

More

    करोड़ों की ठगी कर फर्जी डॉक्टर बने शातिर, ATS ने मरीज बनकर धर दबोचा

    राजस्थान एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने जयपुर से दो...

    Related Articles