उत्‍तराखंड

भारत-नेपाल सीमा पर ₹10 करोड़ की MDMA ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार, उत्तराखंड पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी

भारत-नेपाल सीमा पर ₹10 करोड़ की MDMA ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार, उत्तराखंड पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी

उत्तराखंड पुलिस ने चपल कार्रवाई करते हुए इंडो-नेपाल सीमा के पास चंपावत जिले के बनबासा क्षेत्र में 22 वर्षीय इशा को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लगभग 5.688 किलो MDMA (एक्स्टसी) जब्त किया गया, जिसकी अंतराष्ट्रीय मात्रा ₹10.23 करोड़ आंकी गई है—यह राज्य में अब तक की सबसे बड़ी MDMA बरामदगी है।

घटना 12 जुलाई तड़के लगभग 5:45 बजे हुई, जब SOG समेत 14 सदस्यों की टीम गश्त के दौरान Sharda Canal के पास इशा को काले बैकपैक के साथ संदिग्ध हालात में देखी। तलाशी में दो पैकेट मिले—3.5 किग्रा ब्राउन क्रिस्टलाइन और 2.2 किग्रा सफेद ग्रेन्यूलर MDMA।

पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इशा को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि यह ड्रग्स उन्हें पति राहुल कुमार और उसके साथी कुणाल कोहली ने 27 जून को दिए थे, और पुलिस की छापेमारी से बचने के लिए वह इन्हें नहर में फेंकने लाई थी । पुलिस अब राहुल और कुणाल की तलाश में है।

कुमाऊँ रेंज IG रिद्धिम अग्रवाल ने चंपावत पुलिस टीम को ₹20,000 का पुरस्कार दिया है और बताया कि अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन तलाशने के लिए जांच तेज की जा रही है।

Exit mobile version