उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: डीजल की महंगाई के चलते महंगा हो सकता है रोडवेज और प्राइवेट वाहनों का सफर, आज होगा फैसला

पेट्रोल डीजल में बढ़ती मंहगाई के चलते एक बार फिर उत्तराखंड में यातायात वाहनों से सफ़र महंगा होने जा रहा है. लगातार बढ़ते जा रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने वाहनों का किराया बढ़ाने की मांग की थी. इस मांग को देखते हुए सरकार आज इस्पे विचार विमर्श करके रोडवेज बसों के साथ ही प्राइवेट बसों, टैक्सी, विक्रम आदि के किराए पर फैसला लेगी.

इसके लिए परिवहन मुख्यालय में राज्य परिवहन प्राधिकरण(एसटीए) की बैठक होने जा रही है. इसके अलावा विभिन्न रूटों पर बस संचालन को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

यहां बढ़ेगा किराया-भाड़ा

–  रोडवेज की बसों का किराया
–  टैक्सी-मैक्सी का किराया
–  निजी बसों का किराया
–  ई-रिक्शा का किराया और एंबुलेंस का किराया

Exit mobile version