Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: देहरादून में पीएम मोदी की रैली को लेकर चार दिसंबर को...

उत्तराखंड: देहरादून में पीएम मोदी की रैली को लेकर चार दिसंबर को बदले रहेंगे शहर के ट्रैफिक रूट, यह होगा बदलाव

0

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा है. देहरादून के परेड ग्राउंड में मोदी रैली में हिस्सा लेंगे. इसको देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है. साथ ही पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वालों से अपील की है कि वह दो घंटे पहले घर से निकलें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो. इसके लिए विभिन्न रूटों पर बसों और विक्रमों का रास्ता बदला हुआ रहेगा. इस दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा. यहां कोई भी वाहन नहीं चलेगा.

ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

  • परेड ग्राउंड के चारों ओर (कनक चौक, लैंसडौन चौक, कॉन्वेन्ट जीसस एंड मेरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पंप हाउस तिराहा) सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा.
  • परेड ग्राउंड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेगी.
  • 02 नंबर रूट (रायपुर रूट) के विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस कर दिए जाएंगे.
  • 03 नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के विक्रम धर्मपुर चौक से आराघर टी जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेजे जाएंगे.
  • 05/08 नंबर रूट (आईएसबीटी रूट) के समस्त विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस कर दिए जाएंगे.
  • प्रेमनगर रूट के विक्रम प्रभात कट से वापस कर दिए जाएंगे.
  • 01 नंबर रूट (राजपुर रोड) के सभी विक्रम बहल चौक से यू-टर्न लेकर वापस होंगे.

सिटी बसों के लिए रूट/डायवर्जन व्यवस्था

  • आईएसबीटी से राजपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर कैंट होते हुए दिलाराम चौक से राजपुर की ओर जा सकेंगी.
  • प्रेमनगर से रायपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर कैंट होते हुए दिलाराम-कैनाल रोड-आईटीपार्क-सहस्त्रधारा क्रासिंग से रायपुर की ओर जा सकेंगी.
  • रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग-आईटी पार्क-कैनाल रोड-दिलाराम न्यू कैंट रोड बल्लूपुर चौक से प्रेमनगर जा सकेंगी.
  • डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल-आईएसबीटी-सहारनपुर चौक-प्रिंस चौक से वापस डोईवाला की ओर जा सकेंगी.
  • रायपुर से गुल्लर घाटी जाने वाली सिटी बसें रायपुर-आईएसबीटीरिस्पना-गुल्लर घाटी की ओर जा सकेंगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version