उत्तराखंड: पहाड़ से लेकर मैदान तक बदलेगा मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में पिछले काफी दिनों से लोगो को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज मैदान से लेकर पहाड़ तक का मौसम का मिजाज बदल सकता है. साथ ही 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, मानसून की दस्तक से पहले ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा, जिससे अगले 24 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ तक कहीं-कहीं तेज गर्जना संग बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं बिजली गिर सकती है.

बता दें कि राजधानी दून व आसपास के इलाकों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहकर 25.6 डिग्री दर्ज किया गया. पारे का आंकड़ा 40 डिग्री पार करने से मंगलवार को एक बार फिर लोगों को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ा.

मुख्य समाचार

सीएम धामी बोले – युवाओं के लिए सिर झुका भी सकता हूं, सिर कटा भी सकता हूं

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून के फेयरफिल्ड बाय...

Topics

More

    सीएम धामी बोले – युवाओं के लिए सिर झुका भी सकता हूं, सिर कटा भी सकता हूं

    देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून के फेयरफिल्ड बाय...

    Related Articles