Home ताजा हलचल उत्तराँचल टुडे विशेष: साल 2017 में योगी सरकार ने अयोध्या में...

उत्तराँचल टुडे विशेष: साल 2017 में योगी सरकार ने अयोध्या में शुरू की थी दिये जलाने की परंपरा

0

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार बनने के साथ ही 2017 में अयोध्या राम की पैड़ी पर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. सबसे पहले लगभग 1,80, 000 दीपक जलाए गए थे. इसी तरह 2018 में 3,01,152, फिर 2019 में 5,50,000, फिर 2020 में 5,51000, और अब इस साल ( 2021) में योगी सरकार 12 लाख दिये जलाने जा रही है. बता दें कि अभी पिछले दिनों लखनऊ दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेशवासियों से अयोध्या में 3 नवंबर को दिये जलाने की अपील की थी.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने गिनती शुरू कर दी है. अयोध्या में योगी सरकार ने 12 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा है. आज सुबह डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अयोध्या में भगवान राम की शोभायात्रा को रवाना किया. शाम को सरयू तट पर भगवान राम और सीता की झांकी पहुंचने पर आरती की जाएगी.

इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री और गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगेकार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी हैं. राम की पैड़ी पर आयोजित होने वाला लेजर शो आकर्षण का केंद्र है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version