Winter Care: सर्दियों के मौसम में बढ़ जाती है एलर्जी की समस्या, खाने की ये 8 चीजें देंगी आराम

सर्दियां आते ही कई लोगों में एलर्जी की समस्या बढ़ जाती है. इस मौसम में ज्यादातर लोग सूखी खांसी, आंखों में खुजली या सर्दी-जुकाम से परेशान हो जाते हैं. खाने-पीने की कुछ चीजें एलर्जी बढ़ाने का काम करती हैं वहीं कुछ चीजें इसे कम करती हैं. मौसमी एलर्जी से बचने के लिए आपको अपनी डाइट में ये चीजें शामिल करनी चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में.

अदरक- अदरक एलर्जी की समस्या को कम करने में सबसे कारगर माना जाता है. न्यू जर्सी की प्रसिद्ध इम्यूनोलॉजिस्ट स्टेसी गैलोविट्ज ने द हेल्दी वेबसाइट को बताया, ‘अदरक और इसके अर्क में औषधीय गुण होते हैं जो मितली, दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं. इसमें पाए जाने वाले एंटी इंफ्लेमेटरी गुण एलर्जी पर भी काम करते हैं. मौसमी एलर्जी से बचने के लिए अपनी डाइट में अदरक शामिल करें. ताजे और सूखे दोनों तरह के अदरक एलर्जी को कम करते हैं.

यह भी पढ़ें -  आप को राष्ट्रीय दर्जा देने के मामले पर विचार कर रहा निर्वाचन आयोग

हल्दी- हल्दी भी एलर्जी को कम करने में बहुत मददगार होती है. हल्दी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो इंफ्लेमेशन को कम करते हैं. डॉक्टर गैलोविट्ज कहती हैं, ‘हल्दी के सक्रिय तत्व करक्यूमिन में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी एलर्जिक गुण होते हैं.’ 2016 में एनल्स ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड इम्यूनोलॉजी में छपी एक स्टडी के अनुसार, एलर्जिक राइनाइटिस के जिन मरीजों ने करक्यूमिन का सेवन किया उनके इम्यून रिस्पॉन्स और नसल एयरफ्लो में काफी सुधार देखने को मिला. डॉक्टर गैलोविट्ज कहती हैं कि हल्दी का ज्यादा लाभ लेने के लिए इसे काली मिर्च के साथ लेना चाहिए. 

सैल्मन मछली- बहुत कम लोगों को पता है कि सैल्मन मछली भी एलर्जी के लक्षणों को कम करने में मददगार होती है. डॉक्टर गैलोविट्ज कहती हैं, ‘सैल्मन, सार्डिन और मैकेरल जैसी फैटी फिश ओमेगा-3 फैटी एसिड के जरिए शरीर में एलर्जी और सूजन से लड़ती हैं.’ फैटी फिश कोशिका झिल्ली को स्थिर रखती है. 2007 में अमेरिकन कॉलेज ऑफ न्यूट्रिशन के जर्नल में प्रकाशित एक जापानी स्टडी में पाया गया है कि ज्यादा मछली खाने वाली महिलाओं को बुखार कम होता है.

यह भी पढ़ें -  28 मार्च 2023 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

टमाटर- टमाटर में भी विटामिन C अच्छी मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा टमाटर में एलर्जी से लड़ने वाले सारे जरूरी तत्व पाए जाते हैं. टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन एक एंटीऑक्सीडेंट यौगिक होता है जो इंफ्लेमेशन को कम करता है. तरबूज और गुलाबी चकोतरा की तुलना में टमाटर के जूस में 85 फीसदी ज्यादा लाइकोपीन पाया जाता है. US नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के रिसर्च के अनुसार लाइकोपीन अस्थमा के मरीजों के फेफड़ों में सुधार करता है.

मिर्च वाला खाना- मिर्च और मसाले वाला खाना भी शरीर में एलर्जी को कम करता है. सौंफ, गर्म सरसों और काली मिर्च जैसी चीजें कफ को नेचुरल तरीके से बाहर निकालती हैं. इनके सेवन से बंद नाक खुल जाती है और बलगम बाहर आ जाता है. कफ, सीने में जकड़न और सिर दर्द होने पर मिर्च वाला खाना खाने से राहत मिलती है. हालांकि, ये लोगों को व्यक्तिगत अनुभव है और इस पर ज्यादा शोध नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें -  WI Vs SA 3rd T20I: वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 3 टी20 की सीरीज में 2-1 से हराया, हार्दिक के साथी ने बरपाया कहर

प्रोबायोटिक्स- डॉक्टर गैलोविट्ज कहती हैं, ‘प्रोबायोटिक्स अच्छे बैक्टीरिया होते हैं जो आपकी आंत में रहते हैं और एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी एलर्जिक प्रभाव डालते हैं.’ दही, केफिर, सूखी गोभी और किमची प्रोबायोटिक्स के अच्छे स्रोत माने जाते हैं. 2019 में जर्नल चिल्ड्रन में छपी एक स्टडी के अनुसार प्रोबायोटिक्स बच्चों में एलर्जी के लक्षण कम करता है.


 शहद- मौसमी एलर्जी से लड़ने में शहद बहुत लाभदायक है. ये गले की खराश को कम करता है और शरीर को अंदर से गर्मी देता है. हालांकि, कुछ लोगों को शहद से ही एलर्जी होती है. इसलिए इसके सेवन से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें.

Related Articles

Stay Connected

58,944FansLike
3,246FollowersFollow
494SubscribersSubscribe

Latest Articles

राष्ट्रगान अपमान मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से ममता बनर्जी को राहत नहीं, दखल देने...

0
बुधवार को राष्ट्रगान अपमान मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी को राहत देने से इनकार कर दिया है. जस्टिस अमित बोरकर की एकल...

आप को राष्ट्रीय दर्जा देने के मामले पर विचार कर रहा निर्वाचन आयोग

0
निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार को कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय दर्जा देने के मामले पर विचार कर रहा है....

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बजा बिगुल, 10 मई को चुनाव 13 को नतीजे

0
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर दिया. चुनाव आयोग ने कर दिया है. राज्य में...

देहरादून मे 5 हजार के बकाए पर कट रहे बिजली कनेक्शन, ऊर्जा निगम वसूल...

0
वर्ष 2022-23 समाप्त होने को है और ऊर्जा निगम अभी लक्ष्य के सापेक्ष नौ सौ करोड़ रुपये राजस्व ही वसूल पाया है। अब भी...

आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर निकले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया, मलारी में...

0
उत्तराखंड में आज से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 30 व 31 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। बता दे कि दो दिवसीय...

WI Vs SA 3rd T20I: वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 3 टी20 की सीरीज...

0
वेस्टइंडीज ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका से 3 टी20 की सीरीज 2-1 से जीत ली. जोहानिसबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 को वेस्टइंडीज...

अप्रैल में कितनी हैं छुट्टियां! जानिए कब-कब बंद रहेंगे बैंक

0
अप्रैल महीना शुरू होने वाला है और आप अगर अपने फाइनेंस या बैंक से जुड़े काम प्लान कर रहे हैं तो अप्रैल में रफ्तार...

चुनाव आयोग आज करेगा कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान

0
कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों का बुधवार 29 मार्च ऐलान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर...

अतीक का भाई अशरफ बोला-दो हफ्ते के अंदर मार दिया जाऊंगा, सीएम समझते हैं...

0
उमेश पाल अपहरण केस में अतीक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. लेकिन उसका भाई अशरफ को अदालत ने दोषमुक्त कर दिया...

म्यांमार: सैन्य जुंटा ने आंग सान की पार्टी को किया भंग

0
म्यांमार की पूर्व नेता आंग सान सू-की की अपदस्थ सत्ताधारी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) सहित 40 राजनीतिक दलों को मंगलवार को भंग...
%d bloggers like this: