एक नज़र इधर भी

2,258 दिन का कीर्तिमान: अमित शाह बने भारत के सबसे लंबे कार्यकाल वाले गृह मंत्री, एल.के. आडवाणी को पछाड़ा

2,258 दिन का कीर्तिमान: अमित शाह बने भारत के सबसे लंबे कार्यकाल वाले गृह मंत्री, एल.के. आडवाणी को पछाड़ा

अगले साल 5 अगस्त 2025 को, अमित शाह 2,258 दिन तक भारत के गृह मंत्री रहकर एल.के. आडवाणी का रिकॉर्ड (2,256 दिन) पार कर देश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले गृह मंत्री बन गए हैं । उन्होंने पहली बार 30 मई 2019 को पद ग्रहण किया था, फिर 9 जून 2024 तक सेवा में रहे। इसके बाद 10 जून 2024 से फिर से नियुक्ति मिली और निरंतर सेवा जारी है ।

यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर 5 अगस्त की तारीख से जुड़ा है—उसी दिन 2019 में उन्होंने संविधान से अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति समाप्त करने की घोषणा की थी ।

अमित शाह के कार्यकाल में भारत की आंतरिक सुरक्षा में मजबूती आई है: J&K में आतंकवाद 69% तक घटा और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मौतों में 70% तक कमी आई है, जैसा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की 11वीं वर्षगांठ पर कहा था।

प्रधानमंत्री मोदी ने NDA संसदीय बैठक में अमित शाह की इस उपलब्धि की सराहना की और उन्हें ‘देश के दूरदर्शी गृह मंत्री’ के रूप में सम्मानित किया ।

Exit mobile version