Home ताजा हलचल तमिलनाडु: हेलीकॉप्टर हादसे में 14 में से 13 की मौत की पुष्टि,...

तमिलनाडु: हेलीकॉप्टर हादसे में 14 में से 13 की मौत की पुष्टि, शवों का होगा डीएनए टेस्ट

0
फोटो साभार-ANI

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर की पाहाड़ियों में भारतीय वायु सेना का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 में से 13 की मौत की पुष्टि हो चुकी है. अब डीएनए टेस्ट के जरिए ही मृतकों की पहचान होगी.

इस हादसे में चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सैन्य कर्मी समेत 14 लोग सवार थे. हादसे की जानकारी पीएम मोदी को दी गई है और वहीं सेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं. दिल्ली में बिपिन रावत के घर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा दे दी गई है. साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में इस घटना को लेकर बयान अब गुरुवार को बयान जारी करेंगे. पीएम मोदी ने संसद में कैबिनेट की बैठक ली.

मीडिया में सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और बी साई तेजा और हवलदार सपल सहित कुल 14 लोग सवार थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version