Home उत्‍तराखंड किसान सम्मान निधि: उत्तराखण्ड के 8 लाख 27 हजार किसान परिवारों के...

किसान सम्मान निधि: उत्तराखण्ड के 8 लाख 27 हजार किसान परिवारों के खातों में दी गई 165 करोड़ की धनराशि

0
सीएम रावत

पीएम मोदी द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर किसान सम्मान निधि का ऑनलाईन ट्रांसफर किया गया. देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रूपये की धनराशि हस्तांतरित की गई. उत्तराखण्ड के 8 लाख 27 हजार किसान परिवारों के खातों में दी गई 165 करोड़ की धनराशि.

इस अवसर पर पीएम ने विभिन्न राज्यों के किसानों से बातचीत कर पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री ने नये कृषि कानून से किसानों को होने वाले फायदों के बारे में उनसे जानकारी ली.

पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर पीएम ने वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित किया.पीएम ने कहा कि किसानों के जीवन में खुशी हम सभी के जीवन में खुशी बढ़ा देती है. देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

अटल जी ने गीता के संदेशों के अनुरूप जीवन जीने का प्रयास किया. उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के प्रति अपने कर्मों को पूरी निष्ठा से निभाने में समर्पित किया. सुशासन को भारत के राजनीतिक एवं सामाजिक विमर्श का हिस्सा बनाया. गांव और गरीब के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, अन्त्योदय अन्न योजना, सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से उन्होंने राष्ट्र जीवन में सार्थक बदलाव लाने वाले अनेक कदम उठाये. आज नये कृषि सुधारों को सरकार ने जमीन पर उतारा है, उनके सूत्रधार अटल बिहार बाजपेयी जी भी थे. पीएम ने कहा कि पीएम सम्मान किसान निधि योजना जब से शुरू हुई है तब से 01 लाख 10 हजार करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि किसानों के खातों में पहुंच चुके हैं. तकनीक के इस्तेमाल से किसानों के खाते में ऑनलाईन माध्यम से धनराशि दी गई है.

पीएम ने कहा कि सरकार ने देश के किसानों की छोटी-छोटी परेशानियों एवं कृषि के आधुनिकीकरण की ओर ध्यान दिया. मृदा स्वास्थ्य कार्ड, यूरिया की नीम कोटिंग, सोलर पम्प की एवं पीएम फसल बीमा योजना शुरू की. 60 वर्ष की आयु के बाद 03 हजार रूपये मासिक पेंशन का सुरक्षा कवच भी आज किसान के पास है.

आज किसानों के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार किसानों के दरवाजे तक पहुंची है. आज हर किसान को पता है कि उसको उपज का अच्छा दाम कहां मिल सकता है.

नये कृषि सुधारों के जरिये किसानों को बेहतर विकल्प दिये गये हैं. अब किसान जहां चाहे, जहां सही दाम मिले अपनी उपज बेच सकते हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य, मण्डी में उपज बेचना चाहते हैं, बेच सकते हैं. उपज का निर्यात करना चाहते हैं, कर सकते हैं.

उपज दूसरे राज्य में बेच सकते हैं, एफपीओ के माध्यम से उपज को इक्कठा कर बेच सकते हैं. आज किसानों के पास अपनी उपज को बेचने के लिए अनेक अधिकार दिये गये हैं. नये कृषि सुधारों के बारे में कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाये जा रहे हैं. सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कृषि सुधार किये हैं.

सीएम रावत ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पीएम की पारदर्शी सोच से किसानों के खातों में सालाना 06 हजार रूपये पीएम किसान सम्मान निधि एकाउण्ट में पहुंचता है. कृषि सुधारों के कारण किसान तरक्की की ओर बढ़ रहा है.

पीएम ने किसानों की आय दुगुनी करने का जो लक्ष्य रखा है, इसके लिए ये कृषि सुधार किये गये हैं. आज हमारा किसान बेड़ियों में जकड़ा हुआ नहीं है. आज कहीं भी जाकर वह अपने उत्पादों को बेच सकता है. तमाम लोग भ्रम फैला रहे हैं, कि एमएसपी खत्म हो जायेगी, ये लोग किसानों को धोखा देने का कार्य कर रहे हैं. सरकार जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान में विश्वास रखती है. प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ, सबका विकास का मंत्र दिया है. गांव, शहर, किसानों, गरीबों के विकास से ही सर्वांगीण विकास हो सकता है. शहरों के विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी बहुत जरूरी है.

सीएम ने कहा कि राज्य में किसानों को 03 लाख एवं समूहों को 05 लाख रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है. गन्ना किसानों का पूर्ण भुगतान किया जा चुका है. इकबालपुर शुगर मिल को सरकार ने अपनी गारंटी पर लोन दिलवाया.

22500 किसान इस मिल में कार्य करते हैं. इन किसानों का भुगतान हो रहा है. कृषकों को फार्म मशीनरी बैंकों के माध्यम से कृषि उपकरणों के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही हैं.

नई नस्ल के पौधे लाये जा रहे हैं. राज्य सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है. किसानों को जो भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है, उन्हें भ्रमित नहीं होने देंगे. किसान की आय सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय भारत सरकार ने लिया है.

कृृषि के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने के लिए भारत सरकार ने एक लाख करोड़ रूपये का प्राविधान किया है. खेती के लिए बजट बढ़ाया गया है. इससे किसानों को आधुनिक खेती करने का मौका मिलेगा.

एफपीओ स्थापित होंगे. भारत सरकार ने शहद उत्पादन के लिए 500 करोड़ रूपये का प्राविधान किया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसान लाभान्वित हो रहे हैं. उत्तराखण्ड में वर्ष 2019-20 में 02 लाख 12 हजार 621 कृषकों द्वारा फसल बीमा कराया गया.

जिसमें 96 हजार 770 किसानों को 103.55 करोड़ की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू होने से अब तक राज्य में 3 लाख 15 हजार 67 किसानों को 282.82 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति प्राप्त हुई है. राज्य सरकार खुशहाल किसान, खुशहाल प्रदेश के सूत्रवाक्य को आत्मसात करते हुए किसानों के हितों में कार्य कर रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version