उत्तराखंड: सीपीयू का जवान बना फरिश्ता, बस के आगे गिरे बच्चे की ऐसे बचाई जान-देखें वीडियो..

कहते हैं ना खादी पहनने वाले सब एक जैसा नहीं होता वर्दी में भी इंसान होते हो उनके अंदर भी इंसानियत होती है.. आपने और हमने पुलिस की गुंडागर्दी और बर्बरता के मामले तो खूब देखें और सुनें है लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

जहां 1 सीपीयू का सिपाही अपनी जान जोखिम में डालकर रिक्शा से गिरी बच्ची को उठाने के लिए दौड़ता है. वीडियो ध्यान से देखिए किस तरीके से वह बस को हाथ देकर एकदम तेजी से दौड़ पड़ता है और बस रुकी या नहीं उस पर ध्यान न देकर बच्चे की जान बचाने का सिर पर जुनून में सिपाही ने अपनी जान तक दांव पर लगा दी,

उत्तराखंड के काशीपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने में जुटे एक सेंट्रल पेट्रोलिंग यूनिट(सी.पी.यू.)के जवान ने तत्परता दिखाते हुए टैम्पो से गिरी बच्ची को बस के नीचे आने से बचाया. जवान ने बच्ची को उसकी माँको सौंप दिया.

सी.पी.यू.कर्मी ने भगवान बनकर तेज रफ्तार से पालक झपकते ही मासूम को बस के नीचे आने से बचाया ।काशीपुर में सिटी पेट्रोलिंग यूनिट(सी.पी.यू.)का जवान रविवार दोपहर में ड्यूटी कर रहा था । रोजमर्रा की तरह ट्रैफिक चल रहा था.

अचानक, मुख्य सड़क की तरफ आ रहे एक टैम्पो चालक ने तेजी से मोड़ काटा. इसके कारण ऑटो में मौजूद एक महिला के हाथ से बच्चा छूटकर सड़क में गिर गया । सड़क में एक बस आ रही थी जिसके नीचे बच्चा आ सकता था.

ये देखते हुए सी.पी.यू.जवान ने समय बर्बाद नहीं करते हुए बस को रुकने का हाथ दिया और चीते की जैसी तेजी से पालक झपकते ही बच्ची को सड़क से उठा लिया. जवान ने बच्चे की माँ को सकुशप बैचे को सौंप दिया. सी.सी.टी.वी.में ये पूरी घटना कैद हो गई और वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ सी.पी.यू.जवान की तारीफ की जाने लगी है.






मुख्य समाचार

धराली आपदा में राहत की बड़ी सफलता: सेना-NDRF ने बचाए 274 ज़िंदगियां

उत्तराखंड के धराली और हर्षिल क्षेत्र में आई भीषण...

Topics

More

    धराली आपदा में राहत की बड़ी सफलता: सेना-NDRF ने बचाए 274 ज़िंदगियां

    उत्तराखंड के धराली और हर्षिल क्षेत्र में आई भीषण...

    Related Articles