Home क्राइम दिवाली से पहले लश्कर-ए-तैयबा ने दी लखनऊ, अयोध्या-वाराणसी समेत 46 रेलवे...

दिवाली से पहले लश्कर-ए-तैयबा ने दी लखनऊ, अयोध्या-वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, अलर्ट जारी

0
सांकेतिक फोटो

दीपावली से पहले यूपी को दहलाने का खुफिया अलर्ट मिलने के बाद हड़कंप मचा है. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से मिले धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

आतंकी हमले को लेकर मिले ख़ुफ़िया अलर्ट के बाद से रेलवे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. यूपी के सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

अलर्ट मिलने के बाद लखनऊ, कानपुर समेत तमाम रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस ने डॉग स्क्वाड के साथ सुरक्षा व्यवस्था परखी. इसके अलावा सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है.

हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी धमकी कोई पहली बार नहीं मिली है. पहले भी स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिलती रही है. इस बार मिली धमकी को भी गंभीरता से लिया जा रहा है और चौकसी बढ़ा दी गई है.

रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि लेटर में जिन स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिली है, वो पत्र लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर के नाम से भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले 2018 में भी ऐसी धमकी इसी आतंकी संगठन की तरफ से दी गई थी.

धमकी मिलने के बाद अब स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के साथ ही यहां से रवाना होने वाली ट्रेनों में भी सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

गौरतलब है कि धमकी भरे पत्र मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी को निर्देश दिए गए हैं कि किसी पर भी शक होने पर उसकी तलाशी ली जाए. किसी भी तरह कि लापरवाही न बरती जाए. बता दें कि दीपावली के मौके पर इन दिनों ट्रेनों में काफी भीड़ भी है. लिहाजा विशेष सतर्कता बरतनी जरूरी है.

साभार-न्यूज़ 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version