दिल्ली: इजरायली दूतावास के करीब कम तीव्रता का IED धमाका, देश भर में कड़ी की गई सुरक्षा

दिल्ली| इजरायली दूतावास के करीब एपीजे अब्दुल कलाम रोड और जिंदल हाउस के करीब कम तीव्रता का आईईडी धमाका हुआ है. बता दें कि धमाके की गहराई से जांच के लिए एनआईए की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

इसके साथ ही मोबाइल फोरेंसिंक टीम मौके पर है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस धमाके के जरिए सनसनी पैदा करने की कोशिश की गई. दिल्ली पुलिस का कहना है कि शाम को करीब पांच बजकर पांच मिनट पर धमाका हुआ था. इस घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के साथ साथ आईबी के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है.

दिल्ली में विस्फोट की आशंका के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर अलर्ट जारी किया गया है. संवर्धित सुरक्षा उपाय किए गए हैं. मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. खासतौर से चबाड हाउस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. इसके अलावा इजरायली दूतावास का कहना है कि वो लोग भारतीय जांच एजेंसियों के संपर्क में हैं.

धमाका फुटपाथ पर हुआ है और उसकी वजह से फुटपाथ के करीब तीन से चार कारें खड़ी थी और धमाके की वजह से कार के शीशे टूट गए हैं. फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक धमाका कम तीव्रता वाला है. अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इजरायली दूतावास से करीब 150 मीटर की दूरी पर धमाका हुआ है. इजरायली दूतावास के अधिकारियों का कहना है कि सभी लोग सुरक्षित हैं. अभी हालात नियंत्रण में है.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles