ताजा हलचल

अक्षय के बाद कोरोना की चपेट में आईं कटरीना कैफ, खुद को घर पर किया क्‍वारंटीन

Katrina Kaif
बॉलीवुड अदकारा कटरीना कैफ

बॉलीवुड अदकारा कटरीना कैफ भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं. उन्‍होंने सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपने फैंस को जानकारी दी है.

कटरीना कैफ को कोरोना होने की जानकारी जब उनके फैंस को मिली तो वह उनके जल्‍द ठीक होने की कामना करने लगे. सोशल मीडिया पर फैंस कटरीना के लिए दुआएं मांग रहे हैं और उन्‍हें ना घबराने के लिए कह रहे हैं.

इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर उन्‍होंने लिखा- ‘मेरी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है और अपने घर पर पृथक वास में चली गई हूं.

मैंने कोरोना के सभी सुरक्षा नियमों का पालन कर रही हूं और डॉक्‍टर्स की सलाह ले रही हूं. मेरा उन लोगों से निवेदन है जो मेरे संपर्क में आए कि अपना टेस्‍ट करवा लें. आप सभी के प्‍यार और सहयोग का आभार. अपना ख्‍याल रखें.’

कटरीना कैफ से पहले विकी कौशल और अक्षय कुमार जैसे सितारे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे. बॉलीवुड में पिछले एक महीने में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, भूमि पेडनेकर, विक्रांत मैसी और तारा सुतारिया जैसे सितारे शामिल हैं.



Exit mobile version