श्रद्धालु इस दिन से करा सकेंगे अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. सभी भक्तों और इच्छुक यात्रियों की जानकारी के लिए है कि श्री अमरनाथजी यात्रा 2022 के लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल 2022 से शुरू होगा. कोरोना की वजह से अमरनाथ यात्रा दो साल से निलंबित थी.

अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हाल ही में इसे 30 जून से शुरू करने का फैसला किया है. अब यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. यहा यात्रा 43 दिनों तक चलेगी और रक्षा बंधन पर समाप्त होगी. अमरनाथ यात्रा हिंदू धर्म की सबसे कठिन यात्राओं में से एक है. इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराए जाते हैं. यात्रा करने वालों की स्वास्थ्य की भी जांच होती है.

राजभवन के अधिकारियों ने बताया कि इस बार अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी और परंपरा के अनुसार 43 दिन बाद रक्षाबंधन के दिन इसका समापन होगा. कोविड के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रा का आयोजन किया जाएगा.वर्ष 2020 और 2021 में अमरनाथ यात्रा कोरोना महामारी की वजह से निलंबित कर दी गयी थी जबकि वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त किए जाने से पहले यात्रा बीच में ही पांच अगस्त को स्थगित करनी पड़ी थी.

अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए तीर्थयात्रा अनंतनाग जिले में पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग, दोनों से शुरू होगी जबकि ऑनलाइन पंजीकरण 11 अप्रैल से शुरू होगा. जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को अगस्त 2019 में समाप्त किये जाने के कारण उस वर्ष अमरनाथ यात्रा बीच में ही रद्द कर दी गयी थी, जबकि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो वर्षों- यानी 2020 और 2021 में सांकेतिक यात्रा की ही अनुमति दी गयी थी.

बैठक की जानकारियां देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड ने मार्ग के आधार पर श्रद्धालुओं की दैनिक संख्या 10,000 तक सीमित रखने का फैसला किया है. इसमें हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले यात्री शामिल नहीं हैं. उन्होंने बताया कि बोर्ड ने 2.75 किलोमीटर लंबे बालटाल से डोमेल मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बैटरी कार सेवा शुरू करने का भी फैसला किया है. बोर्ड दुनियाभर के श्रद्धालुओं के लिए सुबह और शाम होने वाली आरती का सीधा प्रसारण भी करेगा. यात्रा, मौसम और कई सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त करने के बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर ‘श्री अमरानाथजी यात्रा’ ऐप मुहैया करायी गयी है.

पवित्र गुफा में बाबा अमरनाथ का शिवलिंग अपने आप तैयार होता है. गुफा में ऊपर से बर्फ की बूंदें टपकती रहती हैं, जिससे करीब 10 फुट लंबा ठोस बर्फ का शिवलिंग बन जाता है. गुफा की परिधि करीब डेढ़ सौ फुट है. गुफा 11 मीटर ऊंची है और इसकी लंबाई 19 मीटर और चौड़ाई 16 मीटर है. ये समुद्रतल से 13,600 फुट की उंचाई पर स्थित है.

खास बात यह है कि चन्द्रमा के घटने-बढ़ने के साथ-साथ इस बर्फ का आकार भी घटता-बढ़ता रहता है. श्रावण पूर्णिमा तक शिवलिंग अपने पूर्ण आकार को प्राप्त कर लेता है. हिमानी शिवलिंग या बाबा बर्फानी के नाम से भी पुकारा जाता है. आषाढ़ पूर्णिमा से लेकर सावन महीने तक पवित्र हिमलिंग के दर्शन के लिए यहां हर साल लाखों लोग आते हैं. कश्मीर के श्रीनगर से करीब 135 किमी दूर बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए दुर्गम यात्रा करनी पड़ती है.







Related Articles

Latest Articles

गुजरात में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, चार आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार

0
गुजरात में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई है. गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंकाई मूल के चार ISIS...

सीएम धामी ने दिए निर्देश, चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन इस तारीख तक बंद

0
देहरादून| चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. यात्रा व्यवस्थाओं के मद्देनजर फैसला लिया गया है....

दिल्ली मेट्रो में ‘अरविंद केजरीवाल को मारने की लिखी गईं धमकियां, AAP का बड़ा...

0
दिल्ली में सियासी तनाव के बीच एक और नया मामला उभर कर सामने आया है। दिल्ली मेट्रो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से...

छत्तीसगढ़ के कवर्धा से दर्दनाक खबर, पिकअप पलटने से 18 की मौत

0
छत्तीसगढ़ के कवर्धा से दर्दनाक खबर है. यहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गया है. इस हादसे में 18 मजूदरों की मौत हो गई...

ऋषिकेश में एम्स की परीक्षा में नकल कराते पांच युवक गिरफ्तार, टेलीग्राम से चला रहे...

0
देहरादून पुलिस ने ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित एम्स एमडी परीक्षा (इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2024) में नकल कराने के आरोप...

भीलवाड़ा भट्टी कांड में दोनों दरिंदों को फांसी की सजा, कोर्ट में ही रो...

0
राजस्थान में कोटड़ी क्षेत्र के चर्चित कोयला भट्टी प्रकरण में पोक्सो कोर्ट-2 ने दूनी (देवली) हाल तस्वारिया निवासी कालू पुत्र रंगनाथ कालबेलिया और भाई...

बद्रीनाथ में पहली बार एक दिन में पहुंचे 28 हजार श्रद्धालु, एक लाख पार...

0
बदरीनाथ धाम की यात्रा में अब एक नई उत्साहजनक रफ्तार देखने को मिल रही है। रविवार को इस पवित्र स्थल पर 28,000 से अधिक...

चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण बंद करने पर बवाल, गिराए काउंटर

0
हरिद्वार में चारधाम यात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण को लेकर आज माहौल तनावपूर्ण हो गया। पिछले तीन दिनों से यहां पंजीकरण प्रक्रिया बंद थी। आज...

अगर आप है पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी, तो ये खबर जरूर पढ़ें

0
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि से...

बंगाल वोटिंग में सबसे आगे, राजनाथ ने लखनऊ तो सुनील शेट्टी ने मुंबई में...

0
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान प्रारंभ हो चुका है, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदाता...