कंगना रनौत के ऑफिस पर महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई के बाद फिल्म इंडस्ट्रीज मौन नजर आई


आज फिर आखिर बात करेंगे अभिनेत्री कंगना रनौत की. लेकिन आज जो चर्चा होगी वह इस बात पर होगी कि अपनों का साथ कैसे छूट जाता है. दुनिया का पुराना दस्तूर है, जहां फायदा दिख रहा होता है वहां आपके साथी खूब साथ देते हैं लेकिन जब उनको लगता है कि इसमें हमारा नुकसान ( घाटा) होगा तब वह चुप्पी (मौन) साध लेते हैं.‌ ऐसा ही बुधवार को बॉलीवुड में देखने को मिला.

अभिनेत्री कंगना रनौत को यह अनुमान नहीं रहा होगा कि महाराष्ट्र सरकार उनके ऑफिस पर तोड़फोड़ करती रहे और उनकी ही फिल्म इंडस्ट्रीज उन्हें अलग-थलग कर देगी.‌ बीएमसी की कार्रवाई के बाद फिल्म एक्ट्रेस का किसी ने साथ नहीं दिया. रनोट के मुंबई स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने बुधवार को तोड़फोड़ की कार्रवाई की. ज्यादातर मामलों में अमूमन सोशल मीडिया आदि पर मुखर रहने वाली बॉलीवुड कलाकार इस पूरे प्रकरण पर चुप नजर आए.

तमाम बॉलीवुड के कलाकार कहते हुए पाए गए कि कंगना ने महाराष्ट्र सरकार से दुश्‍मनी की लंबी लकीर खींच ली है. वहीं कुछ ने एक्ट्रेस के साथ हुए व्यवहार को गलत बताया. फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने जरूर बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताते हुए कंगना का साथ दिया. दूसरी ओर प्रसून जोशी ने उद्धव सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ खड़े होकर कर कंगना को अपना समर्थन दिया.‌

इसके अलावा अधिकांश फिल्मी कलाकार इस मामले में बयानबाजी से बचते रहे, कुछ तटस्थ भूमिका में भी नजर आए. यह कंगना के लिए बेहद ही खराब अनुभव कहा जा सकता है, अभिनेत्री के लिए बॉलीवुड का वास्तविक चेहरा भी सामने आ गया है. फिल्मी पर्दे पर जांबाजी दिखाने वाले यह कलाकार अपनों का ही साथ देने से कतराते हैं.


हिमाचल की भाजपा सरकार ने शिवसेना को ललकारा
अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस पर महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई के बाद भाजपा नेताओं ने शिवसेना सरकार की तीखी आलोचना की है.‌ यहां हम आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना के गृह राज्य हिमाचल में भाजपा की सरकार है. बीएमसी की कार्रवाई के बाद पूरा हिमाचल प्रदेश ही अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है.‌हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अभिनेत्री कंगना के समर्थन में आगे गए हैं.

सीएम ठाकुर ने एक्ट्रेस कंगना के अपमान को हिमाचल की बेटी का अपमान बताया है.‌ सीएम ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के साथ जो राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अत्याचार किया है यह अत्यंत चिंताजनक एवं निंदनीय है. हमारी सरकार व देश की जनता इस घटनाक्रम में हिमाचल की बेटी कंगना के साथ खड़ी है. हम आपको बता दें कि केंद्र से लेकर महाराष्ट्र भाजपा के नेता इस मुद्दे पर उद्धव सरकार को घेरने में जुटी हुई है.


महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कंगना मामले में उद्धव सरकार से नाराज
एक बार फिर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी काफी नाराज हैं. लेकिन इस बार राजपाल कोश्यारी ने अभिनेत्री कंगना के ऑफिस पर बीएमसी के द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर शिवसेना सरकार पर सख्त रुख अपनाया है.राज्यपाल ने कंगना के ऑफिस पर हुई तोड़फोड़ के मामले में उद्धव ठाकरे सरकार से जवाब मांगा. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अभिनेत्री रनौत पर बीएमसी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट भी भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में राज्यपाल कोश्यारी और उद्धव ठाकरे की भी सरकार बनाने को लेकर कई बार मनमुटाव भी उभर कर सामने आए थे. अब एक बार फिर एक्ट्रेस के मामले में दोनों आमने-सामने हैं. आपको बता देंं कि महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बयान देने के बाद कंगना रनौत के ऑफिस पर बुधवार को बीएमसी ने तोड़फोड़ की थी. गुरुवार को भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच ट्विटर पर एक दूसरे पर हमला बोला है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

उपराष्ट्रपति कल उत्तराखंड दौरे पर, कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के करेंगे दर्शन

0
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को प्रतिष्ठित कैंची धाम मंदिर के दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर को ध्यान में रखते हुए पुलिस...

नवाज शरीफ ने स्वीकारी गलती, पाकिस्तान ने किया किया था लाहौर समझौते का उल्लंघन

0
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को स्वीकार किया कि देश ने भारत के साथ 1999 के लाहौर घोषणा समझौते का...

मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में कत्लेआम, शख्स ने अपने ही परिवार के 8 सदस्यों को...

0
देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. दरअसल छिंदवाड़ा जिले के तामिया के...

उत्तराखंड: चारधाम मार्ग के पास पहुंची आग, पहाड़ से गिर रहे पत्थर, काबू पाने...

0
उत्तरकाशी के समीप वन क्षेत्र में जंगल की आग तेजी से फैलती जा रही है। मंगलवार की शाम को मुखेम रेंज के जंगल में...

राशिफल 29-05-2024: आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ

0
मेष-: व्यावसायिक सफलता का पूर्ण योग बन रहा है. स्वास्थ्य थोड़ा अभी भी मध्यम है. प्रेम, संतान का साथ है. व्यापार में चार-चांद लगता...

29 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 29 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

सीएस राधा रतूड़ी ने राफ्टर्स के लिए मार्केट बनाने और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम पर...

0
राफ्टिंग व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने खारास्रोत पार्किंग तृतीय एवं गंगा नदी में पुट इन पॉइंट ब्रह्मपुरी का...

टेक्नॉलजी की मदद से चारधाम यात्रा का सुव्यवस्थित प्रबन्धन तथा स्थायी समाधान: सीएस रतूड़ी

0
चारधाम यात्रा के साथ ही प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं हेतु एक फूलप्रूफ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्थायी व्यवस्था विकसित करने...

उत्तराखंड में कही सता रही गर्मी, कही बारिश से तबाही का मंजर

0
सोमवार को कपकोट के दोपहर के बाद विभिन्न क्षेत्रों में लगभग एक घंटे तक तेज बारिश हुई। इस दौरान भगेड़ी गधेरा उफान पर आ...

दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में बिभव कुमार को किया गया पेश, आ सकता है...

0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नज़दीकी सहयोगी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया। दरअसल, बिभव...