Home ताजा हलचल नया लुक: पीएम मोदी की वेशभूषा फिर चर्चा में, सीएम धामी को...

नया लुक: पीएम मोदी की वेशभूषा फिर चर्चा में, सीएम धामी को खूब भाया प्रधानमंत्री का विशेष अंदाज

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहनावे की वजह से भी आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं. पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने लंबी दाढ़ी रख ली थी तब उन्हें रवींद्र नाथ टैगोर से जोड़ा गया था. ‌इसके अलावा वे विभिन्न राज्यों में चुनावी जनसभाओं या विशेष अवसरों पर अपनी वेशभूषा की वजह से चर्चा में रहते हैं.

आज एक बार फिर गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर पीएम मोदी अपने खास अंदाज की वजह से फिर सुर्खियों में है. प्रधानमंत्री राजपथ पर गणतंत्र दिवस के पूरे कार्यक्रम के दौरान गले में मणिपुर का गमछा और सिर पर काले रंग की उत्तराखंडी टोपी थी.

इस टोपी की खासियत थी इस पर बना ब्रह्मकमल था. पीएम के इस लुक को दोनों पहाड़ी राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. उत्तराखंड, मणिपुर सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के सिर पर ब्रह्म निशान वाली काले रंग की उत्तराखंडी टोपी को चुनाव के साथ ही दिवंगत देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के तौर पर भी देखा जा रहा है.

पीएम मोदी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे जहां वे खास टोपी पहने हुए नजर आए. बीते सालों में पीएम मोदी साफा पहने नजर आते थे, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री का ये नया अंदाज देखा गया.

जिसकी वजह से मीडिया और सोशल मीडिया में एक बार फिर प्रधानमंत्री के इस नए लुक पर प्रतिक्रियाएं शुरू हैं. दूसरी ओर प्रधानमंत्री के उत्तराखंडी टोपी पहनने पर मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट किया है.

जिसमें उन्होंने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखंड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परंपरा को गौरवान्वित किया है.

शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version