क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन से पहले चीन ने कही ये बात!


बीजिंग|…. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए क्‍वाड देशों (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्‍ट्रेलिया) का शिखर सम्‍मेलन होने जा रहा है.

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच यह शिखर सम्‍मेलन ऑनलाइन तरीके से आयोजित होने जा रहा है, जिसमें भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा शामिल होंगे. 12 मार्च (गुरुवार) को होने वाले इस सम्‍मेलन को कई मायनों में खास समझा जा रहा है.

यह सम्‍मेलन ऐसे समय में होने जा रहा है, जब हाल ही में भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में डिस्‍एंगेजमेंट और तनाव दूर करने की प्रक्रिया शुरू हुई है. इस बीच अमेरिका लगातार चीन को अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यवस्‍था के लिए खतरा करार दे रहा है. बुधवार को भी पेंटागन के एक शीर्ष कमांडर एडमिरल फिल डेविडसन ने प्रतिनिधि सभा की सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष चीन को 21वीं सदी में सबसे बड़ा व दीर्घकालीन सामरिक खतरा पैदा करने वाला बताया तो एक अन्‍य अधिकारी डेविड हेल्वे ने भारत के साथ सैन्य एवं तकनीकी सहयोग को गहराने की बात कही.

इन सबके बीच क्‍वाड का पहला शिखर सम्‍मेलन होने जा रहा है, जिसे लेकर चीन डरा हुआ नजर आ रहा है. क्‍वाड देश पहले ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प जता चुके हैं.

इस बीच अमेरिका और भारत की ओर से यह स्‍पष्‍ट किया जा चुका है कि 12 मार्च को होने वाले क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन में दुनिया के चार महत्‍वपूर्ण देशों के शीर्ष नेता कोविड-19 वैक्‍सीन की आपूर्ति से लेकर जलवायु परिवर्तन और हिंद-प्रशांत को मुक्त, खुला और समावेशी बनाए रखने की दिशा में अपेक्षित सहयोग के व्यावहारिक पहलुओं पर भी चर्चा करेंगे.

मुख्य समाचार

राशिफल 16-09-2025: क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- मेष राशि वालों का प्रेम जीवन अच्छा रहेगा....

पीएम मोदी बिहार में, किया 36 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

बिहार में आने वाले कुछ सप्ताह में विधानसभा के...

Topics

More

    राशिफल 16-09-2025: क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- मेष राशि वालों का प्रेम जीवन अच्छा रहेगा....

    Related Articles