Home ताजा हलचल समन के बावजूद पेश नहीं हुए अर्जुन रामपाल, एक्टर ने एनसीबी से...

समन के बावजूद पेश नहीं हुए अर्जुन रामपाल, एक्टर ने एनसीबी से मांगा इतने दिन का वक्त

0

बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने पेश नहीं हुए. उन्हें एनसीबी ने हाल ही में एनसीबी ने समन भेजकर दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था. बताया जा रहा है कि अर्जुन व्यक्तिगत कारणों के चलते पेश नहीं हो सके.

उन्होंने एजेंसी के सामने पेश होने के लिए अब 21 दिसंबर तक का वक्त मांगा है. इससे पहले 13 नवंबर को एनसीबी ने अर्जुन से लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की थी. एजेंसी ने पिछले महीने अर्जुन के घर पर छापा मारा था, जिसमें ड्रग्स तो नही मिला, लेकिन कुछ दवाइयां मिलीं, जो एनडीपीएस के तहत प्रतिबंधित है.

पिछले महीने जब अर्जुन रामपाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था तो उन्होंने ड्रग्स को लेकर खुद के शामिल होने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि ड्रग्स से मेरा लेना देना नहीं है. रामपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ‘मादक पदार्थ से मेरा कोई लेना देना नहीं है.

मेरे आवास पर जो दवाइयां मिली थी, उसकी पर्ची मेरे पास है और पर्ची को एनसीबी अधिकारियों को सुपुर्द किया जा रहा है. एक्टर ने आगे कहा था, ‘मैं जांच में सहयोग कर रहा हूं और एनसीबी के अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं.’ बता दें कि एनसीबी ने जून में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में मादक पदार्थों के इस्तेमाल के संबंध में जांच शुरू की थी.

गौरतलब है कि एनसीबी ने ड्रग्स से संबंधित मामले में अर्जुन रामपाल के ऑस्ट्रेलियाई दोस्त पॉल बार्टेल को भी गिरफ्तार किया था, जिसके बाद एक्टर को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था. बार्टेल कथित रूप से ड्रग पेडलर एगिसियलोस डेमेट्रीड्स के साथ नियमित संपर्क में थे, जिसे एनसीबी ने अक्टूबर में गिरफ्तार किया था.

एगिसियलोस अर्जुन रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई हैं. हालांकि, मंगलवार को दो अन्य लोगों के साथ एगिसियलोस को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने एगिसियलोस को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है. साथ ही कोर्ट ने एगिसियलोस को अपना पासपोर्ट जमा कराने और एनसीबी को बिना बताए शहर नहीं छोड़ने का निर्देश दिया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version