आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, कार सवार 6 लोगों की मौत

शनिवार को यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी बताते हैं कि इस एक्सीडेंट में कार सवार 6 की लोगों की मौत हो गई है, ये सभी मृतक एक ही परिवार के थे और लखनऊ से मेहदीपुर बालाजी, राजस्थान दर्शन करने जा रहे थे.

सभी मृतक लखनऊ के रहने वाले थे और कार से दर्शन के लिए जा रहे थे कि रास्ते में ये एक्सीडेंट हो गया, बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से ये दुर्घटना सामने आई है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र में एक जगह पर ट्रक में जाकर उनकी कार भिड़ गई. हादसे में सभी घायल परिवार कार में ही लहूलुहान हालत में फंस गया और कुछ ही देर में सभी ने दम तोड़ दिया.

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया ट्रक को थाने में खड़ा करवा दिया गया और उसके मालिक और चालक के बारे में जानकारी की जा रही है उससे साफ होगा कि हादसे की वजह क्या थी.

एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहन सवारों ने हादसा देखकर पुलिस को खबर की कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन उन सभी की मौत हो चुकी थी, इस दर्दनाक हादसे की सूचना उनके परिवार को दी गई है वहीं डेड बॉडी को भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है.

मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles