आयुष्मान योजना:कोविड मरीजों का फ्री इलाज नहीं करना पड़ा महंगा,प्राइवेट अस्पताल को थमा नोटिस

राजधानी दून का एक अस्पताल आयुष्मान योजना में कोविड मरीजों का फ्री इलाज नहीं कर रहा है। जिसे राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने चेतावनी नोटिस किया है। अस्पताल पर आरोप है कि वह प्राधिकरण के अफसरों के फोन भी नहीं उठा रहा है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई), अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना (एएयूवाई) और स्टेट गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (एसजीएचएस) के तहत अरिहंत एडवांस सर्जरी एंड फर्टिलिटी सेंटर शास्त्रीनगर राज्य सरकार की सूची में शामिल हैं।

प्राधिकरण के निदेशक(हॉस्पिटल मैनेजमेंट) डा. एके गोयल ने बताया कि अरिहंत अस्पताल के चिकित्सक डा. अभिषेक जैन को आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का फ्री इलाज नहीं करने पर नोटिस दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सूचीबद्ध अस्पतालों को स्पष्ट निर्देश हैँ कि वह कोरोना मरीजों का निशुल्क इलाज करें। उन्होंने बताया कि इस तरह की शिकायतें लगातार मिल रही थी, जिस पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने असप्ताल से फोन पर संपर्क किया, लेकिन अस्पताल की ओर से इस पर भी कोई उत्तर नहीं दिया जाता।

उन्होंने बताया कि नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि सूचीबद्ध अस्पताल अगर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी कोरोना मरीजों का फ्री इलाज नहीं करते हैं तो उनका नाम सूची से हटा दिया जाएगा। साथ ही अस्पताल के खिलाफ क्लीनिकल इस्टेब्लिसमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएग

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles