Home क्रिकेट Ind Vs SA ODI: रोहित शर्मा चोटिल, राहुल की कप्तानी में खेलेंगे...

Ind Vs SA ODI: रोहित शर्मा चोटिल, राहुल की कप्तानी में खेलेंगे विराट

0
केएल राहुल-विराट कोहली

शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है जबकि रोहित शर्मा चोट के कारण बाहर रहेंगे.

खास बात है कि विराट कोहली बतौर खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे यानी वह राहुल की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. 19 जनवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत और ईशान किशन, दोनों को शामिल किया गया है.

पेसर जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम की उप-कप्तानी सौंपी गई है. विराट कोहली का हाल में बीसीसीआई से विवाद भी हो गया था. उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में कप्तानी नहीं संभालेंगे लेकिन उन्होंने वनडे और टेस्ट में जिम्मेदारी संभालने की बात कही थी.

बाद में उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया गया. हालांकि अब साफ है कि वह कप्तान के बजाय बतौर खिलाड़ी ही टीम से जुड़ेंगे और केएल राहुल के नेतृत्व में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम को चुना है. टीम में 24 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को भी जगह दी गई है. दोनों ने ही विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था.

अनुभवी ओपनर शिखर धवन को भी टीम में शामिल किया गया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी 2022 से होगा. सीरीज का दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाएगा जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होगा.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version