गांगुली से पहले तेंदुलकर-धोनी-अजहरुद्दीन और नेहवाल-मैरीकॉम पर भी बन चुकी है बायोपिक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के प्रशंसकों का उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें मालूम हुआ कि दादा पर ‘बायोपिक’ फिल्म बनने जा रही है. उसके बाद सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट क्रिकेट खिलाड़ी गांगुली को शुभकामनाएं दी जाने लगी. ‌

बता दें कि लव फिल्म्स ने सौरव गांगुली के ऊपर बायोपिक बनाने का एलान किया है. इस फिल्म को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली भी उत्साहित हैं. सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘क्रिकेट मेरा जीवन रहा है, इसने मुझे मेरा सिर ऊंचा करके आगे बढ़ने का आत्मविश्वास और क्षमता दी है. एक ऐसी जर्नी जिसे याद किया जा सके. रोमांचित हूं कि लव फिल्म्स मेरी जर्नी पर एक बायोपिक बनाएगी और इसे बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी’ .

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि जब किसी क्रिकेटर पर बायोपिक बन रही है. गांगुली से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर पर भी फिल्म बन चुकी है. इनके अलावा भी कई खिलाड़ियों पर फिल्म बन चुकी हैं, जिसमें मैरीकॉम और साइना नेहवाल का नाम भी शामिल है.

सौरव गांगुली की बायोपिक को प्यार का पंचनामा जैसी सुपरहिट फिल्म डायरेक्ट कर चुके लव रंजन ही इस फिल्म को निर्देशित करेंगे. इस बायोपिक में गांगुली का किरदर कौन निभाएगा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि एक इंटरव्यू में कुछ समय पहले गांगुली ने रणबीर कपूर को अपना किरदार निभाने के लिए अपनी पहली पसंद बताया था.

एक क्रिकेटर के रूप में 90 के दशक से लेकर वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में अहम भूमिका के साथ वर्तमान भारतीय क्रिकेट को संवारने तक सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट के लिए कई बार अहम योगदान दिया है.

दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली निर्विवाद रूप से भारत के सबसे सफल और विवादास्पद क्रिकेट कप्तान में से एक रहे हैं और उनका किरदार हमेशा से फिल्म के लिए एक दिलचस्प विषय था.

मुख्य समाचार

PM मोदी का INDIA गठबंधन पर तंज: “थरूर और केरल CM की मौजूदगी से कईयों की नींद उड़ गई”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी...

जाति जनगणना पर तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी की अहम सलाह, मोदी सरकार से की यह मांग

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जाति जनगणना के...

विज्ञापन

Topics

More

    जाति जनगणना पर तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी की अहम सलाह, मोदी सरकार से की यह मांग

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जाति जनगणना के...

    PM मोदी का INDIA गठबंधन पर तंज: “थरूर और केरल CM की मौजूदगी से कईयों की नींद उड़ गई”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी...

    NIA रिपोर्ट: पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान सेना, ISI और लश्कर-ए-तैयबा का गठजोड़!

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार,...

    Related Articles