ताजा हलचल

बंगाल उपचुनाव: नामांकन के बाद बीजेपी प्रियंका टिबरेवाल को रिटर्निंग ऑफिसर का नोटिस, लग सकती है रैली पर रोक

बीजेपी प्रत्‍याशी प्रियंका टिबरेवाल

कोलकाता| पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होना है. इस सीट पर मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी प्रत्‍याशी प्रियंका टिबरेवाल के बीच मुकाबला होना है.

इस बीच प्रियंका टिबरेवाल को उनके नामांकन के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है. उन्‍होंने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया था.

ममता बनर्जी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरीं बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी कर बुधवार को शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है कि आखिर क्‍यों न उनकी आगे की रैलियों की अनुमति पर रोक देनी चाहिए.

प्रियंका टिबरेवाल पर नामांकन दाखिल करने के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन करने और कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन न करने का आरोप है.

भवानीपुर में 30 सितंबर को मतदान होगा और नतीजे तीन अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इस सीट से वकील श्रीजीब विश्वास को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस उपचुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है.

Exit mobile version