भुवनेश्वर कुमार बने ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’, लगातार तीसरी बार भारतीय ने जीता अवॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आज यानी 13 अप्रैल को मार्च महीने के ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के विजेताओं का ऐलान किया. ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ पुरुष के लिए भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को चुना गया है.

वहीं, ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ महिला के लिए दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेटर लिजेल ली को चुना गया है. भुवनेश्वर कुमार को यह अवॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है.

भारतीय फैन्स के लिए यह गर्व और खुशी का मौका है, क्योंकि यह अवॉर्ड लगातार तीसरी बार भारतीय खिलाड़ी ने जीता है. भुवनेश्वर कुमार से पहले रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत ने इस अवॉर्ड पर अपना कब्जा जमाया था.

इस अवॉर्ड को जीतने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ”जो वास्तव में लंबे और दर्दनाक अंतराल की तरह लग रहा था, मुझे फिर से भारत के लिए खेलते हुए खुशी हुई. मैंने अपनी फिटनेस और क्षमता पर काम करने के लिए समय का उपयोग किया.

मैं अपने देश के लिए विकेट लेकर खुश हूं. मैं अपने परिवार, दोस्तों और साथियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इस सफर में मेरी मदद की.

इसके अलावा, आईसीसी वोटिंग अकादमी को विशेष धन्यवाद और इसके साथ ही मुझे वोट करने वालों को धन्यवाद, जिन्होंने मार्च का ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ बनाया.”

मुख्य समाचार

Topics

More

    राशिफल 18-10-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- स्वास्थ्य पहले से बेहतर. प्रेम, संतान की स्थिति...

    Related Articles