पाकिस्तान: बिलावल भुट्टो जरदारी कोरोना वारयस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

इस्लामाबाद|…. पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी पीपीपी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी कोरोना वारयस से संक्रमित पाए गए हैं. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के 32 वर्षीय अध्यक्ष और देश की दो बार प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को कहा कि उनके संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद से वह क्वारंटाइन हो गए हैं.

बिलावल ने ट्वीट किया, ‘मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और स्वयं पृथक-वास में हूं. मुझमें बीमारी के मामूली लक्षण हैं। मैं घर से काम करना जारी रखूंगा और वीडियो लिंक के माध्यम से पीपीपी स्थापना दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करूंगा.’

उनके राजनीतिक सचिव जमील सूमरो के संक्रमित पाए जाने के बाद, उन्होंने बुधवार को खुद को राजनीतिक गतिविधियों से दूर रखने का फैसला किया था.

इस बीच पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,306 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद बृहस्पतिवार को कुल मामले बढ़कर 3,86,198 पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीमारी के कारण 40 और लोगों ने दम तोड़ दिया है. मृतक संख्या 7,843 पहुंच गई है. उसने बताया कि देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 43,963 है.

मुख्य समाचार

राजस्थान: जैसलमेर में खुदाई में प्राचीन अवशेष मिले, डायनासोर काल से है संबंध

जैसलमेर| राजस्थान के जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड खुदाई...

Topics

More

    राजस्थान: जैसलमेर में खुदाई में प्राचीन अवशेष मिले, डायनासोर काल से है संबंध

    जैसलमेर| राजस्थान के जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड खुदाई...

    जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता

    जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में इनदिनों आए दिन भूकंप...

    Related Articles