Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा दिल्ली में मंथन शुरू: उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों की...

दिल्ली में मंथन शुरू: उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों की आज या कल हो सकती है घोषणा

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आज अहम दिन है . सुबह से ही राजनीतिक गलियारों में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के लिए सरगर्मी तेज हो गई है. दोनों राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

इसके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी आज कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. वहीं भाजपा और कांग्रेस के आलाकमान प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पर मंथन आखिरी दौर में है. बात पहले भाजपा से.

राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों पर केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड में सभी सीटों के लिए भेजे गए पैनल पर चर्चा शुरू हो गई है. उसके बाद प्रत्याशियों पर मुहर लग जाएगी. दिल्ली में भाजपा की आयोजित होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओर उत्तराखंड के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई नेता मौजूद हैं.

बता दें कि पार्टी के कोर ग्रुप और चुनाव समिति में विचार-विमर्श के बाद प्रदेश से केंद्रीय संगठन को सभी 70 विधानसभा सीटों पर पैनल तैयार करके भेजे जा चुके हैं. आज देर रात तक या कल तक भाजपा अपनी पहली लिस्ट जारी कर देगी.

ऐसे ही कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के लिए तैयारी कर ली है. कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर मंगलवार को ही सहमति बन गई थी. लेकिन हरक सिंह रावत को लेकर पेंच फंसा हुआ है.

आज हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल हो जाने के बाद पार्टी हाईकमान उत्तराखंड में अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान आज शाम या कल तक कर देगी. उम्मीदवारों की जारी होने वाली लिस्ट को लेकर उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रीतम सिंह समेत कई नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.

शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version