भाजपा सरकार ने अभिनेत्री कंगना रनौत को सुरक्षा देकर शिवसेना को दिया ‘सख्त संदेश’

हमारे देश में एक प्राचीन कहावत है ‘दुश्मन का दुश्मन दोस्त’ होता. आज हम बात करेंगे दो राजनीतिक दलों की. भाजपा और शिवसेना में कुछ माह से एक दूसरे को ‘परास्त’ करने की जुबानी जंग चली आ रही है. ‌दोनों सियासी दलों के बीच पिछले वर्ष महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के बाद ‘सियासी म्यान’ से ऐसी तलवारें निकली कि शांत होने का नाम नहीं ले रहीं. दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. लेकिन पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी को शिवसेना पर एक ‘मजबूत हथियार’ के रूप में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत दिखाई दी.

वैसे हम यहां आपको बता दें कि अभिनेत्री कंगना पर भाजपा सरकार का ‘आशीर्वाद’ भी माना जाता है. शिवसेना के तेजतर्रार राज्यसभा सांसद संजय राउत में जारी जबरदस्त जुबानी जंग के बीच भाजपा के लिए शिवसेना को ‘पटखनी’ देने के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत में संभावना तलाश ली. कंगना और शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत के बीच बात इतनी आगे बढ़ गई कि अभिनेत्री को भाजपा सरकार ने सुरक्षा देने में देर नहीं लगाई. सोमवार को गृह मंत्रालय नेे अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा देकर शिवसेना को सख्त संदेश भी दे दिया है. केंद्र सरकार से सुरक्षा मिलने के बाद अभिनेत्री ने गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा है.


शिवसेना ने कंगना को मुंबई पहुंचने पर देख लेने की दी थी धमकी
हम आपको बता दें कि शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत को मुंबई पहुंचने पर ‘देख लेने की चेतावनी दी थी’. हालांकि अभिनेत्री ने हिमाचल प्रदेश से भी सुरक्षा मुहैया कराने हैं का अनुरोध किया था.‌ अभिनेत्री कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रहीं हैं. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में कंगना ने मुंबई पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. इसी बात को लेकर शिवसेना अभिनेत्री कंगना पर भड़की हुई है.

गृह मंत्रालय की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद अभिनेत्री ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा. ‘कंगना ने भाजपा सरकार की खुलेआम प्रशंसा’ करते हुए कहा कि मुझे सुरक्षा मुहैया करवाना इस बात का प्रमाण है कि किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं शाह की आभारी हूं. वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी.


फिल्म अभिनेत्री कंगना को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा क्या होती है
हम आपको बताते हैं कि गृह मंत्रालय से दी जाने वाली सुरक्षा कितने प्रकार की होती है और एक-एक सुरक्षा में कितने जवान रहते हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षी दी गई है. व्यक्ति के खतरे का आंकलन करने के बाद गृह मंत्रालय एक्स, वाई, जेड और जेड प्लस स्तर की सुरक्षा प्रदान करता है. जेड प्लस स्तर की सुरक्षा में 36 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं जबकि जेड केटगरी में 22, वाई कैटगरी में 11 और एक्स कैटेगरी में 2 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं.

वहीं, वीवीआईपी, वीआईपी, राजनीतिज्ञों और खेल एवं नामचीन हस्तियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशेल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी), नेशनल सेक्युरिटी गार्ड (एनएसजी), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हाथों होती है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कंगना शुरुआत से ही मुखर हैं.

गौरतलब हैै कि अभिनेत्री ने बॉलीवुड माफिया, नेपोटिज्म और अब ड्रग्स के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है. अपने बयानों के चलते वे न केवल बॉलीवुड सेलिब्रिटिज के निशाने पर आ गई हैं बल्कि कई राजनीतिक पार्टियां भी उन पर निशाना साध रहीं हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

राशिफल 19-05-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

0
मेष-: आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. लंबे समय से चली आ रही बीमारी से छुटकारा मिलेगा. व्यापार में मुनाफा होगा.धन आगमन के नए मार्ग...

19 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 19 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

पांचवे चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने जब्त किए 8889 करोड़ रुपये

0
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण का चुनाव में 2 दिन बचे हैं. इस बीच चुनाव आयोग इलेक्शन के दौरान वोटरों को लुभाने के...

स्वाति मालीवाल मामला: बिभव कुमार की याचिका कोर्ट से खारिज, जानें आगे क्या होगा

0
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. शनिवार को इस घटनाक्रम में उस वक्त नया मोड़ आया जब दिल्ली पुलिस...

हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर अज्ञात वाहन और कार की जोरदार भिड़ंत, दो की मौत-तीन घायल

0
हल्द्वानी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. शुक्रवार देर रात को हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर अज्ञात वाहन और कार की जोरदार भिड़ंत...

भारतीय टीम टी 20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार, टूनामेंट जल्द होगी टीम रवाना

0
आईपीएल 2024 सीजन अब अपने अंतिम चरण में है और अगले रविवार को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मौजूदा सीजन के समाप्त होते...

दिल्ली: स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने, दाहिने गाल और बाएं पैर पर...

0
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में उनके बाएं पैर और दाहिने गाल पर चोट के निशान पाए...

हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कुमाऊं-गढ़वाल के बीच दंगल...

0
उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय ने हाल ही में एक बयान में कहा है कि हाईकोर्ट के मुद्दे...

सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर की बैठक, अधिकारियों को जनता से फीडबैक से दिए...

0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए चार धाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी...

उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के साथ ही बढ़ी बिजली की मांग, मैदानी जिलों में...

0
लगातार बढ़ती गर्मी के साथ-साथ बिजली की मांग ने अब एक रिकॉर्ड 5.5 करोड़ के पार पहुंच गई है। इस मौसम में मैदानी जिलों...