भाजपा ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव को बनाया उम्मीदवार, जारी की लिस्ट

देश के कई राज्यों में विधानसभा व लोकसभा का उपचुनाव होने वाला है, जिसके लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है.

यूपी के रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है. जबकि आजमगढ़ लोकसभा से दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को उम्मीदवार बनाया है.

वहीं त्रिपुरा के टाउन बोरदोवली विधानसभा सीट से प्रो. डॉ. मणिक शाह, अगरतला से डॉ. अशोक सिन्हा, सुरमा से स्वप्न दास पॉल, जुबराजनगर से मालिना देबनाथ को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. वहीं आंध्र प्रदेश के आत्मकूर विधानसभा सीट से गुंदलपल्ली भरत कुमार यादव, दिल्ली के राजिन्दर नगर से राजेश भाटिया, झारखंड के मंदर विधानसभा सीट से गंगोत्री कुजुर को प्रत्याशी बनाया है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से उपचुनाव के सुशील आनंद को उम्मीदवार बनाया है. सुशील आनंद बामसेफ के संस्थाप सदस्यों में रहे बलिहारी बाबू के बेटे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ से 2019 में सांसद चुने गए थे.

इसके बाद साल 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीत लिया. इसके बाद अखिलेश ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. इसके चलते आजमगढ़ लोकसभा की सीट खाली हो गई है.

बता दें किदिनेश लाल यादवपिछले चार दिनों से आजमगढ़ जिले में लगातार भ्रमण कर रहे हैं और भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं. हालांकि वह अपने टिकट के प्रति आश्वस्त नजर नहीं आ रहे थे.

वहीं, भाजपा के सूत्र बता रहे थे कि पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में दिनेश लाल यादव के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी है. आज यानी कि 4 जून को दिनेश लाल यादव ने ट्वीट कर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की थी.

ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था कि ‘जाति धरम ना कवनो भरम ना कवनो मनबढ़ के लिए.कमल के बटन दबईह भैया अपने आजमगढ़ के लिए.’ इसके अलावा पोस्टर पर निरहुआ के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम ओगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो भी लगी है.




मुख्य समाचार

गोवा मंदिर हादसा: भगदड़ में 6 की मौत, सीएम प्रमोद सावंत ने दिए जांच के आदेश

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को शिरगांव...

NEET-UG 2024 में बड़ा एक्शन: 26 MBBS छात्र सस्पेंड, 42 अभ्यर्थी 3 साल के लिए बैन

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने NEET-UG 2024 परीक्षा में...

विज्ञापन

Topics

More

    गोवा मंदिर हादसा: भगदड़ में 6 की मौत, सीएम प्रमोद सावंत ने दिए जांच के आदेश

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को शिरगांव...

    श्रीलंका की जेल से घर वापसी: तमिलनाडु के 25 मछुआरे पहुंचे भारत

    तमिलनाडु के 25 मछुआरे, जिन्हें श्रीलंकाई तटरक्षक बल ने...

    Related Articles