Home ताजा हलचल भाजपा कश्मीर में पहली बार कमल खिलाने में सफल रही

भाजपा कश्मीर में पहली बार कमल खिलाने में सफल रही

0
सांकेतिक फोटो

कश्मीर के चुनाव परिणाम को देखकर राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी आलाकमान इस बात से जरूर उत्साहित है कि घाटी में पहली बार कमल खिल गया है. इस चुनाव में पहली बार मुस्लिम बहुल इलाके में बीजेपी को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई है.

भाजपा ने श्रीनगर, पुलवामा और बांदीपोरा में तीन सीटें जीती हैं. ये एक बड़े बदलाव का संकेत है. जम्मू क्षेत्र में बीजेपी 10 में से 6 जिलों में बहुमत हासिल कर चुकी है. यही नहीं भाजपा नेताओं का दावा है कि सिंगल पार्टी के तौर पर देखा जाए तो वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

अंतिम नतीजों के मुताबिक बीजेपी ने इस चुनाव में 74 सीटें हासिल की हैं. जबकि गुपकार गठबंधन को 114 और कांग्रेस को 26 सीटें मिली हैं. जबकि बसपा ने भी एक सीट पर कब्जा किया है. फिलहाल 280 में से 279 सीटों के नतीजें आ गए हैं और गुपकार गठबंधन बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

बता दें कि जिला विकास परिषद का चुनाव परिणाम जम्मू-कश्मीर के लिए बेहद खास है. दरअसल अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने से पहले जम्मू और कश्मीर में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली (ग्राम स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय) नहीं थी. इन चुनाव के जरिए जम्मू के 10 और कश्मीर घाटी के 10 यानी कुल 20 जिलों में डीडीसी का गठन होगा.


शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version