Home ताजा हलचल बलिया गोलीकांड के आरोपी के समर्थन में आए बीजेपी विधायक ने योगी...

बलिया गोलीकांड के आरोपी के समर्थन में आए बीजेपी विधायक ने योगी की बढ़ाई मुश्किलें

0
सीएम योगी

पिछले दिनों यूपी के बलिया जिले में एक भरी पंचायत में धीरेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ ताबड़तोड़ गोलीबारी कर एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी. जिसके बाद प्रदेश में सियासत गर्म है.

‘इस घटना के बाद सीएम योगी की फजीहत हुई’. इस घटना के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह के समर्थन में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह खुलेआम समर्थन में आ गए.

सुरेंद्र सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बलिया कांड के आरोपी धीरेंद्र सिंह के पक्ष में परिवार के साथ जाकर पुलिस से मुलाकात की थी.

इसके बाद बीजेपी पर खुलकर आरोपी का साथ देने का आरोप भी लग रहा है. शनिवार को विधायक सुरेंद्र सिंह रेवती थाना में दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे.

उसी दौरान भाजपा विधायक ने कहा था कि अगर दूसरे पक्ष के खिलाफ केस दर्ज नहीं होगा तो धरने पर बैठ जाऊंगा.

‘यही नहीं बीच बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह बेटे ने भी योगी सरकार को चेतावनी दे दी थी’. अब बीजेपी विधायक को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ तलब किया है .

एक ओर जहां योगी प्रदेश में कानून व्यवस्था पर लगातार लंबी-चौड़ी बातें करते हैं तो दूसरी ओर उनके विधायक ही कानून का खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं.

यूपी सरकार का राहुल-प्रियंका और सपा ने फिर किया घेराव
प्रदेश सरकार इन दिनों बेटियों की सुरक्षा को लेकर निशाने पर है. ऐसे में होने वाली एक-एक घटना इन दिनों बड़ा राजनीतिक मुद्दा भी बन रही है.

भाजपा विधायक के इस हरकत के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने एक बार फिर से योगी सरकार पर निशाना साधा.

‘राहुल गांधी ने कहा कि योगी सरकार बेटी बचाओ नहीं बल्कि अपराधी बचाओ अभियान पर काम कर रहे हैं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर पूछा है कि सरकार बेटियों को बचा रही है या अपराधियों को’ . प्रियंका गांधी ने इस बारे में ट्वीट भी किया.

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता की गुंडई की खबर साझा करते हुए लिखा, क्या यूपी के सीएम बताएंगे कि यह किस ‘मिशन’ के तहत हो रहा है, बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ. प्रियंका गांधी ने बीजेपी विधायक की इस गुंडागर्दी पर योगी सरकार से सवाल किया .

इस मामले में प्रिंयका और राहुल के अलावा समाजवादी पार्टी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी की ओर से किए गए एक ट्वीट में लिखा है कि भाजपा सरकार का साथ, बेटी के गुनहगारों के साथ .

समाजवादी पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट कर मांग कि है कि इस केस में बीजेपी विधायक नगर अध्यक्ष और आरोपी कार्यकर्ता पर कड़ी कार्रवाई की जाय.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version